Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नोटबंदी सरकार की सबसे भुल थी : मनमोहन सिंह

नोटबंदी की सालगिरह से एक दिन पहले विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । गुजरात चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को सरकार की सबसे बड़ी भुल बताते हुए दोहराया कि यह एक संगठित लूट थी । उन्होंने कहा, मैंने जो संसद में कहा था, उसे दोहराता हूं । यह एक संगठित और वैधानिक लूट थी । पूर्व प्रधानमंत्री ने जीएसटी पर भी सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी हमारी अर्थव्यवस्था के लिए पुरी तरह घातक साबित हुई । इसने हमारे छोटे उद्यमो की करम तोड़ दी । मनमोहन ने कहा, कल ८ नवम्बर २०१७ को हम उस विनाशकारी नीति का एक साल पुरा कर रहे है जो हमारे देश की जनता पर थोपी गई थी । ८ नवम्बर देश की अर्थव्यवस्था के लिए तो काला दिन था ही, यह लोकतंत्र के लिए भी एक काला दिन था । उन्होंने कहा कि नोटबंदी का कोई भी मकसद पुरा नहीं हो पाया है । पूर्व पीएम ने कहा, कल ८ नवम्बर २०१७ को हम इस विनाशकारी नीति का एक साल पुरा कर रहे है । यह दिन देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए एक काला दिन था । उन्होंने कहा कि टैक्स टेरिजम के डर के भारतीय कारोबारियों में निवेश को लेकर जमे भरोसे को खत्म कर दिया । मनमोहन ने कहा कि एक साल में आयात २३ प्रतिशत बढ़कर ४५,००० करोड़ रुपये से ऊपर चला गया । इसके लिए बड़़े पैमाने पर नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पुरी दुनिया में एक भी देश ऐसा नहीं है जिसने ऐसा विनाशकारी कमद उठाया हो जिसमें ८६ प्रतिशत करंसी का सफाया हो जाए । मनमोहन के मुताबिक, नगदी का प्रचलन कम करन के लिए नोटबंदी जैसे कदम का कोई असर नहीं होता । मनमोहन अपनी दो टर्म की सरकार की तारीफ करने से भी नहीं चुके । उन्होंने कहा, मैं गर्व से साथ कह सकता हूं कि हमने १४ करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा । मनमोहन ने यह कहकर भी सरकार पर हमला होला कि क्या बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाने से कोई विकास और जीएसटी-नोटबंदी पर सवाल उठाने से कोई टैक्स चोर हो जाता है । नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मनमोहन सिंह बात करेंगे उसे लेकर पहले से ही अटकले लगाई जा रही थी । मनमोहन सिंह ने आज अहमदाबाद में कांग्रेस के प्रचार के दोरान नोटबंदी से बीजेपी को घेरने की कोशिश की । उन्होंने कहा की नोटबंदी और जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हुई है । नोटबंदी के फेसले से वे खुद भी चोक गए थे । मनमोहन सिंह ने पहले से ही कहते आ रहे है कि नोटबंदी से फायदा नहीं होगा । जीडीपी को नुकसान होगा । मनमोहन सिंह के कार्यक्रम के दोरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे । जिसमें अशोक गेहलोत भी शामिल थे ।

Related posts

તાપીમાં આદિવાસી દિવસની રંગેચંગે કરાઈ ઉજવણી

aapnugujarat

१५ तारीख से विंटर शुरू होगा

aapnugujarat

ईसनपुर क्षेत्र में बच्चों को उतारन के तुरंत बाद स्कूलवान में लगी आग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1