Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब देवबंद के सभी पासपोर्ट धारकों के दस्तावेजों की जांच

उत्तर प्रदेश के देवबंद में लगातार आतंकी गतिविधियों की सुचनाओं के बाद अब युपी पुलिस ने यहां संवेदनशील कस्बों में रहने वाले सभी लोगो के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करना शुरू कर दिया है । इसके साथ ही सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में भी सारे पासपोर्ट की जांच शुरु की गई है । उत्तर प्रदेश एटीएस ने हाल ही में दो बांग्लादेशी संदिग्धों को गिरफ्तार किया था । उनके पास देवबंद के पते का पासपोर्ट मिला था । सहारनपुर डीआईजी के एस इमेनुएल ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस युनिट को भी इस पुरे अभियान में युपी पुलिस के साथ शामिल किया गया है । इसके अतिरिक्त विदेशी छात्रों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी । सैंकड़ों विदेशी छात्र देवबंद के दारुल उलूम में पढ़ते है । डीआईजी ने बताया कि यह चेकिंग अभियान सिर्फ देवबंद या किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं है । मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी यह अभियान चल रहा है । क्योॆकि यहां से भी आतंकी गतिविधियों की सुचनाएं आ रही थी । जितने भी लोगो के पास पासपोर्ट रखने वाले लोगो के दस्तावेजों की जांच करेगी ताकि ऐसे लोगो को पकड़ा जा सके । अगस्त में ही युपी एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल्ला अल मामून को पकड़ा था । वह आतंकवादी संगठन अंसर्रुल्ला बांग्ला टीम का सदस्य था । अब्दुल्ला देवबंद में पिछले कई वर्षो से रह रहा था । उसे मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था । उसके कई साथी भी बाद में इलाके से उठाए गए थे । ५ अक्टूबर को युपी एटीएस ने भगौड़े आतंकवादी फैजान अहमद के लिए इलाके में मुनादी भी करवाई थी । फैजान पर आरोप है कि वह युवाओं को आंतकवादी संगठनों से जोड़ने का काम करता है । वह युपी में ऐसा करने वाला एक प्रमुख शख्स है । एटीएस ने मुजफ्फरनगर से अब्दुल्ला मामून को गिरफ्तार किया था । उसके बाद सहानपुर में फैजान के घर में छापा मारा । एटीएस को फैजान के घर से आईएसआईएस का साहित्य मिला था । पुलिस का दावा है कि पश्विमी उत्तर प्रदेश के २० बांग्लादेशी युवा अंसर्रुल्ला बांग्ला टीम संपर्क में थे । ये सभी २० बांग्लादेशी अब गायब हो गए है । हाल ही में राज्य सरकार ने भी प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को ऐसे बांग्लादेशी की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था जो प्रदेश में अवैध तरीके से रह रहे है । प्रमुख सचिव अरविंद कुमार की तरफ से सभी डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उन अधिकारीयों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जिन्होंने अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को देश का पहचान पत्र बनवाने में उनकी मदद की । पुलिस के अवैध तरीके से यहां रह रहे लोगो के फिंगरप्रिंट लेकर राज्य फिंगरप्रिंट ब्युरो को भेजने को कहा गया है । साथ ही यह भी लिखा गया है कि अवैध तरीके से रह रहे इन लोगो को वापस भेजने की तैयारी शुरु कर दी जाए । एलआईयू अधिकारीयों को कहा गया है कि व अवैध तर से युपी मे ंरहे बांग्लादेशियों का लिस्ट तैयार करे ।

Related posts

નોટબંધી પછી મોટી સંખ્યામાં કેશ જમા કરાવી હોય તો ઈન્કમટેક્સ ૩૧મી માર્ચ પહેલાં ભરવા તાકિદ

aapnugujarat

‘પાકિસ્તાન સાથે આરપારની લડાઈ કરી પીઓકે પરત મેળવે ભારત’ : રામદાસ આઠવલે

aapnugujarat

કોંગ્રેસની ચિંતન શિબિરમાં કિસાનોથી જાેડાયેલા મુદ્દા પર ચર્ચા થશે : ભુપેન્દ્રસિંહ હુડ્ડા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1