Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस ने हिमाचल को अपराध भूमि में बदला : हिमाचल में योगी प्रचार के लिए पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने देव भूमि (हिमाचल प्रदेश) को अपराध भूमि में तब्दील कर दिया है । योगी ने राज्य के लोंगो से माफिया राज को खत्म करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की । अरकी और हारोली में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के शासन के तहत सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार ही बढ़ा है । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत नौ नवंबर को चुनाव होंगे, जिसमें चुनावी मैदान में कुल ३४९ उम्मीदवार हैं । राज्य में सत्तारुढ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने सभी ६८ सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे है जबकि माकपा १६ सीटों पर चुनाव लड़ रही है । धर्मशाला से सबसे ज्यादा १२ उम्मीदवार मैदान में हैं । इसके बाद कारसोंग (एससी) में १० उम्मीदवार हैं । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, स्मृति ईरानी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान आदि शामिल है । भाजपा के स्टार प्रचारकों में कुल ४० नेताओं को जगह दी गई है । कांग्रेस की और से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित ४० स्टार प्रचारक उतारे जाएंगे ।

Related posts

છેલ્લાં એક વર્ષમાં ૪૫ ટકા ભારતીયોએ લાંચ ચુકવી છે : સર્વે

aapnugujarat

જમ્મુ કાશ્મીરમાં મોટા હુમલાની દહેશત : ૪૦ ત્રાસવાદીઓ સક્રિય

aapnugujarat

નરેન્દ્ર મોદી નેતા નહીં અભિનેતા છે : પ્રિયંકા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1