Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ओबीसी वर्ग को लुभाने के लिए नरेंद्र मोदी की कई योजना तैयार

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ओबीसी वर्ग को लुभाने के लिए समाज कल्याण की कई योजनाओं को नया कलेवर देने की तैयारी में है । ओबीसी छात्रों के लिए बढ़िया रहने की जगह के साथ स्कोलरशिप देने की योजना सरकार की है । समाज कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है । समाज कल्याण मंत्रालय कुछ नई योजनाएं ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए लाने वाला है । मंत्रालय इसके साथ ही यह भी सुनिश्वित करने का प्रयास करेगा कि सभी योजनाओं का लाभ जरुरतमंद ओबीसी छात्रों को मिल सके । इस पहल के पीछे मंत्रालय की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ओबीसी वर्ग को लाभ के दायरे में लाया जा सका । मंत्रालय ने इसके लिए नए हॉस्टलों के निर्माण के लिए गाइडलाइंस भी तैयार कर दी है । मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार, नए हॉस्टल बेहतर गुणवता वाले तो होंगे ही साथ ही यह ऊर्जा बचाने वाले भी होंगे । ऊंची चारदीवारियों के साथ भूकंपरोधी इन छात्रावासों में बड़े कमरों के साथ आलमीरा और शौचालय की भी व्यवस्था होगी । छात्रों को बेड के साथ स्टडी टेबल और कुर्सी भी दिया जाएगा । इस वक्त दोनो राज्यो में ओबीसी छात्रों को मिलने वाली छात्रावास की सुविधा काफी दयनीय हालत में है । योजना में स्कूल ड्रॉपआउट रेट भी चेक किया जाएगा । खास तौर पर ओबीसी छात्राओं के स्कूल ड्रॉपआउट रेट का विश्लेषण किया जाएगा । सरकारी प्रयासों के बाद भी अभी तक ओबीसी छात्रों के लिए बेहतर सुविधाओं से लैस हॉस्टल का निर्माण नहीं किया जा सका है । पहली बार ऐसा हो रहा है कि मंत्रालय की तरफ से हॉस्टल निर्माण के लिए भवन निर्माण के कुछ मानक पैरामीटर तय किए गए है । नए गाइडलाइंस के अनुसार, सभी छात्रावासों में रेन वॉटर होर्वेस्टिंग का इंतजाम किया जाएगा । इसके साथ ही बेकार जाने वाले पानी को रीसाइकल करने की भी व्यवस्था होगी । दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शौचालय का इंतजाम किया जाएगा । तय समय में ही छात्रालयों का निर्माण किया जा सके इसके लिए सरकार ने तय किया है कि कंस्ट्रक्शन का काम शुरु होने के एक साल के अंदर ही दुसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी । गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावों के ठीक पहले गाइडलाइंस सामने आई है । दोनों ही राज्यो में ओबीसी वोटरों की संख्या काफी अधिक है ।

 

Related posts

પરિસ્થિતિ ગમે તે હોય,ચૂંટણી તો પટણા સાહિબથી જ લડીશ : શત્રુઘ્ન સિંહા

aapnugujarat

આંધ્રપ્રદેશ,પ.બંગાળ બાદ હવે છત્તીસગઢમાં પણ સીબીઆઈને ‘નો-એન્ટ્રી’

aapnugujarat

રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણીઃ નીતિશ બાદ નેતાજી પણ થયા ‘મુલાયમ’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1