Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीनगर में गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा वाहन व्यवहार निरीक्षक के ८८ कर्मचारी को नियुक्तिपत्र प्रदान

वाहन व्यवहार राज्यमंत्री वल्लभभाई काकडिया ने बताया है कि, वाहन व्यवहार विभाग लोगों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुआ विभाग है, अब विभाग के कर्मचारियों ने अपना जिम्मेदारी को निभा करके जनसेवा करना होता है । सोमवार को गांधीनगर में गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा सीधे भर्ती से नवनियुक्त हुए मोटर वाहन निरीक्षक (वर्ग-२) के कुल-८८ कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र वाहन व्यवहार राज्यमंत्री वल्लभभाई काकडिया और अन्य महानुभावों द्वारा प्रदान किया गया था । वाहन व्यवहार राज्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को कार्यनिष्ठा से जनसेवा करने की सीख देते हुए कहा है कि, वाहन व्यवहार विभाग राज्य में आय की दृष्टि से तीसरे नंबर का विभाग है तब धैर्य और निष्ठापूर्ण तरीके से अपनी जिम्मेदारी प्रत्येक कर्मचारी करे यह अपेक्षित है । वाहन व्यवहार आयुक्त आरएम. जादव ने स्वागत भाषण में बताया है कि, वाहन व्यवहार विभाग राज्य सरकार का काफी महत्व का विभाग है । उन्होंने नवनियुक्त मोटर वाहन निरीक्षकों को अपनी कार्यकुशलता और कौशल से वाहन व्यवहार विभाग की और राज्य सरकार की सेवा करने की सीख दी थी । वाहन व्यवहार आयुक्त ने नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए तालीम मोडयुल्स तैयार किया जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए आगे कहा है कि, हमेशा नये विचारों और अभिगम को साथ में लेकर चलने से विकास के नये आयाम को सिद्ध किया जा सकता है । आभारविधि मोटर वाहन निरीक्षक जेजे चुडासमा ने की थी । यहां उल्लेखनीय है कि, वर्ष-२०१२ से २०१७ तक में मोटर वाहन निरीक्षक (वर्ग-२) की गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा सीधे भर्ती से दो बार भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी । जिसमें कुल -८८ उम्मीदवारों को सोमवार को गांधीनगर में नियुक्तिपत्रों को प्रदान किया गया था । यह कार्यक्रम में बंदरगाहों और वाहन व्यवहार विभाग के उपसचिव प्रकाश मजमुदार, वाहन व्यवहार राज्यमंत्री के निजी सचिव सुधीर उपाध्याय, बंदरगाहों और वाहन व्यवहार विभाग के उपसचिव एसआर. सोनी, वाहन व्यवहार आयुक्त ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Related posts

મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલના હસ્તે પાલનપુર ખાતેથી રાજ્યના 21 સિટી સિવિક સેન્ટરનું લોકાર્પણ

aapnugujarat

ડોર ટુ ડોર કલેકશનમાં ૩૦૦ મેટ્રિક ટન કચરાની વૃદ્ધિ થઇ

aapnugujarat

गुजरात सरकार ने खरीदा १९१ करोड़ का विमान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1