Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मुख्यमंत्री द्वारा १०८ सेवा की मोबाइल एप का लॉन्चिंग किया

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने १०८ इमरजन्सी सेवा के नये टेक्नोलोजीयुक्त दृष्टिकोण १०८ मोबाइल एप का गांधीनगर में लॉन्चिंग किया गया था । यह मोबाइल एप कार्यरत होने के कारण १०८ की मदद मांगनेवाले व्यक्ति की जानकारी लेट लोंग द्वारा घटना स्थल की जानकारी निकट की १०८ एम्ब्युलन्स सेवा में उपलब्ध होने से फिलहाल व्यक्ति की जानकारी लेने में जो समय लगता है इसका बचाव होगा । सेन्स, रीच, केयर और ४८ घंटे फोलोअप के संपूर्ण संवेदनशील दृष्टिकोण के कारण आपातकाल में मानवजीवन को सुरक्षा मिलेगी तुरंत उपचार मिलेगा । मुख्यमंत्री ने लॉन्च की गई यह एप स्मार्ट फोन धारकों को प्लेस्टोर में जाकर ‘१०८ गुजरात’ एप्लीकेशन निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है । विजय रुपाणी ने गुजरात में लॉन्च की गई यह १०८ मोबाइल एप में देश में पहलीबार विशेषता विकसित की गई है कि १०८ की मदद मांगनेवाले व्यक्ति भी अपने फोन में ही एम्ब्युलन्स का ट्रेकिंग यानी कि इसके तक पहुंचने का अंतर, समय और रूट के लाइव मेप की जानकारी ले सकेगा । यह मोबाइल एप में पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी प्राथमिक जानकारी भरने के बाद कभी भी इमरजन्सी की परिस्थिति में १०८ बटन दबाने पर इमरजन्सी रिस्पोन्स सेन्टर में घटना स्थल की जानकारी मिल जायेगी इसी वजह से प्लेटिनम मिनट में घटना स्थल की जानकारी और बातचीत के समय में बचाव होगा । यह एप्लीकेशन में टच स्कीन पर मानव शरीर के चित्र में व्यक्ति को जिस अंग में दर्द या अन्य कोई भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो वहां टच करने पर ही बीमारी की प्राथमिक जानकारी मिल सकेगी । इसके लिए इसके निकट के स्थल पर उपलब्ध सेवा की जानकारी, अस्पताल या चिकित्सक सेवा की जानकारी भी उपलब्ध करायी जा सकेगी । मुख्यमंत्री ने यह १०८ मोबाइल एप लॉन्चिंग करने के बाद निकट के स्थल पर रही १०८ एम्ब्युलन्स सेवा के पायलट के साथ बातचीत करके लाइव डेमोन्स्ट्रेशन देखा गया ।

Related posts

વિરમગામમાં ભગવાન વિશ્વકર્માના ભવ્ય મંદિરનું નિર્માણ કરાશે

aapnugujarat

રૂપાણી સરકારનું અઘોષિત લોકડાઉન, રાજ્યના શહેરો બંધ

editor

હાર્દિકનું આંદોલન પ્રાઇવેટ આંદોલન બન્યાનો વિશ્વ ઉમિયા સંસ્થા દ્વારા આક્ષેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1