Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप ने की पाक की तारीफ तो भारत को याद दिलाया इतिहास

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा एक अमेरिकी कनाडाई दंपती को बक्कानी आतंकी नेटवर्क से सुरक्षित मुक्त कराने के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते विकसित करने की शुरुआत कर दी है । गौरतलब है कि अमेरिकी नागरिक कैटलान कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयल को उनके तीन बच्चो के साथ हक्कानी नेटवर्क से गुरुवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलो ने सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला । अमेरिकी अधिकारियों से मिली खुफिया सुचना के आधार पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलो ने यह अभियान चलाया गया था । इस दंपती का अपहरण साल २०१५ में अफगानिस्तान में उनके बैकपैकिंग ट्रिप के दौरान हुआ था । कैद में रहने के दौरान ही दंपत्ति के तीन बच्चो का जन्म हुआ था । ट्रंप ने इससे पहले पाकिस्तान की आलोचना उसके द्वारा आतंकवादियों को लगातार दिए जा रहे समर्थन की वजह से करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर इस्लामाबाद का यही रवैया रहा तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे । ट्रंप की यह टिप्पणी अगस्त में अफगान और दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करने के दौरान आई थी । लेकिन, अब कई मोर्चो पर अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए ट्रंप ने पाकिस्तान को शुक्रिया अदा किया । ट्रंप ने शनिवार को एक ट्‌वीट में कहा, पाकिस्तान और इसके नेताओं के साथ एक बेहतर रिश्ते का विकास शुरु हो रहा है । मैं कई मोर्चो पर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं । इसी मुद्दे पर डेमोक्रेटिक सांसद टेड ल्यु ने कहा कि वह इस पर ट्रंप से सहमत है । उन्हों ने ट्‌वीट किया, आतंकवाद के खिलाफ लडाई में पाकिस्तान महत्वपूर्ण सहयोगी है । आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिकी नागरिक को सुरक्षित मुक्त कराने के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा की थी ।

Related posts

મહિલાનું મોં બન્યું આશ્ચર્યનો વિષય, ગિનીસ રેકોર્ડમા સ્થાન

editor

US ने चीन को ‘मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश’ किया घोषित

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં હાહાકાર, કેળા અને દ્રાક્ષના ભાવ આસમાને પહોંચ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1