Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी : तीन बच्चे घायल

जम्मु-काश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की और से रिहाइशी इलाको कों निशाना बनाकर गोलाबारी की गई है । शनिवार रात पाक की और से बालाकोट सेक्टर से सटे एलओसी के इलाको में भारतीय सेना की चौकियों पर गोले दागे गए । इस गोलाबारी के शुरु होने के बाद भारतीय सेना की और से भी जवाबी कार्रवाई शुरु की गई है । पाकिस्तानी सेना ने बौखलाहट भरी कार्रवाई में भारत के रिहाइशी इलाको को निशाना बनाया है । पाक की और से दागे गए एक मोर्टार के एक मकान के पास फटने से तीन बच्चे घायल हो गए है ।
पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल इन बच्चो को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया है । १५ साल की एक लडकी की हालत गंभीर बताई जा रही है । पाक की गोलाबारी के बाद जम्मु-कश्मीर से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के इलाको में हाई अलर्ट जारी किया गया है । गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान की और से सीजफायर तोडते हुए कई बार गोलाबारी की जा चुकी है । वहीं इंटेलिजेंस की और से पाक की और से आंतकी घुसपैठ की साजिश होने के अलर्ट भी जारी किए जा चुके है ।

Related posts

દક્ષિણ ભારત અને મુસ્લિમોમાં મોદીની લોકપ્રિયતા ઘટી

editor

૬૦ વર્ષીય વૃદ્ધે કોર્ટમાં પત્નીથી છૂટકારો મેળળવા માટે અરજી કરી

aapnugujarat

કૂવામાં કૂદીશ પણ કોંગ્રેસમાં નહીં જોડાઉં : નીતિન ગડકરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1