Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रिक्शाचालक ने ट्राफिक कर्मी के साथ मारपीट की

शहर के कालुपूर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बस स्टेन्ड के पास कई रिक्शाचालक रास्ते पर रिक्शा खड़ी कर देते है, जिसके कारण एएमटीएस बस के यात्रियों को खड़े रहने में परेशानी होती है तथा ट्राफिक की समस्या पैदा होती है । ट्राफिक की समस्या होने पर पुलिस कर्मचारी रिक्शाचालकों को हटाते है, लेकिन रिक्शाचालक खुद पुलिस के विरूद्ध दादागीरी करते है । गत दिन रात को कालुपूर इन गेट के निकट ट्राफिक कर्मचारी ने रिक्शाचालक को रिक्शा हटाने के लिए कहे जाने पर चालक और इसका साथी पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करके फरार हो गया था, हालांकि पुलिस कंट्रोलरुम में जानकारी दिए जाने पर कालुपूर सर्कल निकट से दोनों को गिरफ्तार करके कालुपूर पुलिस स्टेशन लाया गया था । डी डीविजन ट्राफिक पुलिस स्टेशन में डाह्याभाई धुलाभाई एएसआई के तौर पर डयुटी करते है । गत दिन रात को नौ बजे वह कालुपूर इन गेट के पास ट्राफिक नियमन करा रहे थे तब एक रिक्शाचालक १२८ नंबर के बस स्टेन्ड निकट रिक्शा खड़ी रखकर पैसेन्जरों को बुला रहा था ।डाह्याभाई ने रिक्शाचालक को रिक्शा हटाने कहे जाने पर रिक्शाचालक बोल रहा था कि आपको यहां नौकरी करना नहीं लगता है यह कहकर मारपीट शुरू कर दिया था । मारपीट करने पर डाह्याभाई रोड पर गिर गये थे और दोनों रिक्शा लेकर फरार हो गये थे । वहां उपस्थित अन्य ट्राफिक पुलिसकर्मचारी ने पुलिस कंट्रोलरुम में जानकारी देने पर कालुपूर सर्कल निकट से रिक्शाचालक और साथी को रिक्शा के साथ गिरफ्तार करके कालुपूर पुलिस स्टेशन लाया गया था । डाह्याभाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हैदर नासीरभाई शेख (निवासी-अहेमद खान की चाली, अमदुपूरा) और कलामुदीन अलीखातेली (निवासी-रामलाल की चाली, कालुपूर) के विरूद्ध अपराध दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया है ।

Related posts

બોડેલી ખત્રી વિદ્યાલય અને એમ ડી આઈ સ્કૂલ ખાતે રાજ્યકક્ષાની સ્પર્ધા યોજાઇ

aapnugujarat

ફેની ચક્રવાતમાં ગુજરાતના ૪૦૦થી વધુ લોકો ફસાયા

aapnugujarat

૯ જાન્યુઆરીએ સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટિ ખાતે પતંગ મહોત્સવ યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1