Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

सभी स्कूलों का स्वच्छ विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य 

अहमदाबाद सहित राज्यभर की सभी निजी सरकारी या सीवीएसई स्कूलों ने आगामी २१ दिन तक में स्वच्छ विद्यालय के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कराना पड़ेगा । स्कूलों को सुरक्षा गाइडलाइन के अनुसार पालन करने के अलावा अब सफाई की व्यवस्था कैसी है । स्वच्छता के लिए वह क्या कदम उठा रहे है । विद्यार्थियों को स्वच्छता जागृति के लिए किस प्रकार के इवेन्ट आयोजित कर रहे है । यह सभी मामलों का जवाब अब मानव संसाधन विभाग को देना पड़ेगा ।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एनएचआरडी)  ने सभी स्कूलों को स्वच्छता के मुद्दे पर रेटिंग पर रखेंगे । इसके लिए स्वच्छ विद्यालय नाम से स्कीम शुरू की गई है । एनएचआरडी की सभी टीम दीपावली वेकेशन बाद स्कूलों का सर्वे किया जाएगा ।जिसमें स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था, टोइलेट की व्यवस्था, साबुन से विद्यार्थी हाथ धोते है कि नहीं आदि मामलों का सर्वे करेगी । इसके लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एमएचआरएडोट जीओवीडोटइन पर स्वच्छ लिंक करने के बाद स्वच्छ विद्यालय २०१७१८ पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा । एनएचआरडी ने इस बारे में सभी स्कूल को परिपत्र द्वारा आदेश दिया गया है । स्वच्छ विद्यालय रेटिंग के तहत पांच केटेगरी निश्चित की गई है जिसमें साबुन से हाथ धोना और पीने के पानी के लिए २२ मार्क शौचालय के लिए २० मार्क सफाई के लिए १५ मार्क और मकान की सफाई के लिए १५ मार्क सहित १०० मार्क का रेटिंग रहेगा । स्वच्छता की टीम के लिए एनएचआरडी नियुक्त अधिकारी ३ लोकल शिक्षक, हेल्थ विभाग के अधिकारी सामाजिक संस्थाओं के २ सदस्यों सहित की टीम स्कूल का इंस्पेक्शन करके उनको पोइन्ट देगा पहले जिला स्तर पर स्पर्धा होगी इसका परिणाम नवम्बर में जारी होगा उसके बाद राज्य स्तर पर स्पर्धा होगी जिसका परिणाम मार्च २०१८ में जारी होगा ।

Related posts

स्कूल बस-वान में फायर सेफटी का नियम कागज पर

aapnugujarat

વિરમગામ તાલુકામાં  શિક્ષક દિનની ઉજવણી કરવામાં આવી 

aapnugujarat

મોદી ૧૬મીએ વિદ્યાર્થીને જરૂરી માર્ગદર્શન આપશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1