Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वेजलपुर के सार्वजनिक गरबा महोत्सव में मुख्यमंत्री हुए सहभागी

मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने कहा है कि दशहरे का त्यौहार अधर्म पर धर्म, अनीति पर नीति और असत्य पर सत्य के विजय का त्यौहार है। मुख्यमंत्री दशहरा त्यौहार के अवसर पर देर शाम वेजलपुर में हर साल आयोजित किए रहे गरबा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दशहरा त्यौहार हमें विजय की जीजिविषा और जीत की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देने वाला त्यौहार है। दशहरे के दिन वेजलपुर के चौक में मां जगदम्बा- शक्ति की आराधना से गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी वर्तमान समय की चुनौतियों से विजय प्राप्त करने की उन्होंने नागरिकों से अपील की। आगामी समय में जातपांत से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास करने में मां अम्बा का आशीर्वाद सबको मिले, यह प्रार्थना भी उन्होंने की। इस अवसर पर विधायक किशोरभाई चौहाण, जानेमाने गायक विक्रम ठाकोर, स्थानीय कॉर्पोरेटर्स और वेजलपुर के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

રાહુલ અમેઠી-રાયબરેલીના વિકાસ કામો બતાવે : જાવડેકર

aapnugujarat

થરા હોસ્પિટલમાં ૭ વર્ષની બાળકીનું મોત થતાં કર્મચારીઓ પર ગંભીર આક્ષેપ

aapnugujarat

तापी नदी लबालब, वराछा और कापोद्रा के ओवारा पानी में डूबा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1