Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मेक इन इंडियाः सिडनी पहुंची भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन

भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गई । इसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बोर्डर पर टाडा के पास सिटी मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में फ्रेंच कंपनी की की भारतीय यूनिट ऐल्सटॉम इंडिया ने बनाया हैं । भारत से ६-६ कोचों वाली कुल २२ मेट्रो ट्रेनेे सिडनी भेजी जाएगी । ओस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि साल २०१९ में मेट्रो लाइन संचालन में आ जाने पर सिडनी के उत्तर पश्चिमी इलाके के लोगों को भीड़-भाड़ के वक्त दोनों तरफ से हर चौथे मिनिट में एक एक ट्रेन मिलेगी । सिडनी मेट्रो के मुताबिक भारत में बनी यह ट्रेन लोगो की यात्रा को आसान बनाएगा । इसके एक बयान में कहा गया हैं कि यह तेज सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेन हैं जो सिर्फ सिडनी मेट्रो नेटवर्क पर संचालित होगी । यह ट्रेन बिल्कुल अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं । इस तरह की ट्रेनें सिंगापुर, बार्सिलोना समेत दुनियाभर के २५ शहरों में चलाई जा रही हैं ।

Related posts

અમુલ અને ઇસરો વચ્ચે એમઓયુ

aapnugujarat

वॉल्मार्ट के सीईओ ने द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा पत्र के जवाब में कैट ने भी पत्र भेजा

aapnugujarat

બચત ખાતા ઉપર વ્યાજદર ઘટ્યા બાદ લોન સસ્તી થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1