Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा : केन्द्र की गाइडलाइन अनुसार टेन्डर प्रकिया होगी

अहमदाबाद सहित राज्यभर की आरटीओ में एसआरपी हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटस का कामकाज निजी कंपनियों को देने के बाद अब कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस का कामकाज भी निजी कंपनियों को दिया जाए इसके लिए राज्य सरकार के वाहनव्यवहार विभाग ने आयोजन शुरू किया गया है । इस बारे में वाहनव्यवहार मंत्री वल्लभभाई काकडिया ने बताया है कि(लर्निंग) लाइसेंस के लिए जिम्मेदारी और कामकाज आईटीआई को हरएक तहसीलों को सौंपकर आरटीओ के कामकाज को आसान किया गया है । ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो निजी कंपियों के पास टेस्ट ट्रेक के लिए पर्याप्त जगह होगा और अन्य सुविधा होगी ऐसी कंपनी आगे आये तो उनको इस प्रकार की जिम्मेदारी सौंपने के लिए केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आयोजन शुरू किया गया है । जिसके नीति नियम बनने के बाद नीविदा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी । केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने सहमति दे दी है । इसी वजह से ड्राइविंग लाइसेंस, नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन और फीटनेस सर्टिफिकेट निजी कंपनी दे सके इसके लिए काम शुरू किया गया है । फिलहाल में यह सभी कामकाज आरटीओ के कर्मचारी कर रहे है । अभी एचएसआरपी प्लेट के कामकाज में स्मार्ट चिप कंपनी को भेजा जाता है । इसके आधार पर नंबर प्लेट बनते है । अब वाहन के रजिस्ट्रेशन और परमिट बनाना का अधिकार भी निजी कंपनियों को दिया जाएगा हाल में दस्तावेजों का वेरिफिकेटशन भी आरटीओ में होता है । यह कामकाज को भी निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा ।

Related posts

કમોસમી વરસાદથી જગતનો તાત બેહાલ, ડાંગર-એરંડાનાં પાકને નુકસાન

aapnugujarat

સાબરમતી જેલમાં ‘રેડિયો પ્રિઝન’ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

પરિવાર દુબઈ ફરવા ગયો,ઘરઘાટીમાં ઘરમાંથી ૨૪ લાખ રોકડા લઈ રફ્ફૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1