Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर के मेयर सहित कॉर्पोरेटर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी में

आगामी समय में राज्य विधानसभा का सामान्य चुनाव होनेवाला है इस परिस्थिति में अहमदाबाद शहर के वर्तमान मेयर, पूर्व मेयर विपक्षनेता, पूर्व विपक्षनेता सहित आधा दर्जन जितने वर्तमान कॉर्पोरेटर विधानसभा का टिकट लेने के लिए दावेदारी के साथ मैदान में है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में विधानसभा के सामान्य चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची से लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस परिस्थिति में राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी उम्मीदवारों की पसंदगी को लेकर सेन्स लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में चुनकर आये और फिलहाल कॉर्पोरेटर ऐसे आधा दर्जन कॉर्पोरेटरों द्वारा भी आगामी समय में होनेवाले विधानसभा सामान्य चुनाव के मैदान में उतरने के लिए तैयार है । टिकट लेने के लिए इस रेस में अहमदाबाद शहर के वर्तमान मेयर गौतम शाह जो भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ सांसद अमित शाह के समर्थक माने जा रहे है यह नारणपुरा सीट पर से टिकट लेने की दावेदारी में है इसके साथ ही यह सीट पर से अमित शाह के पुत्र जय शाह भी टिकट की दावेदारी में है । इसके अलावा अहमदाबाद शहर के पूर्व मेयर अमित शाह अहमदाबाद शहर की एलिसब्रिज सीट पर से टिकट लेने की दावेदारी में है । अहमदाबाद शहर के वर्तमान स्टेन्डिंग कमिटी चेयरमैन प्रवीण पटेल का नाम भी दावेदारी की सूची में है लेकिन यह मामले में वह कुछ भी बताने का इन्कार कर रहे है । अहमदाबाद शहर की अन्य एक पूर्व मेयर मीनाक्षी पटेल भी शहर की वेजलपुर सीट पर से टिकट लेने की रेस में है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के विपक्षनेता दिनेश शर्मा बापूनगर सीट पर से विधानसभा की टिकट लेने की रेस में है । पूर्व विपक्षनेता बदरूदीन शेख अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र की खाडिया-जमालपुर सीट पर से टिकट लेने की रेस में है । अहमदाबाद शहर की खाडिया -जमालपुर सीट पर से वर्तमान निर्दलीय कॉर्पोरेटर इमरान खेडावाला उम्मीदवारी करने के मूड में है ।

 

Related posts

સાંસદ પૂનમ માડમની ત્રીજી ટર્મની ટિકિટ લગભગ નિશ્ચિત

aapnugujarat

મારા ૩૬ કટકા થશે તો પણ હું ‘કમલમ’ તરફ નહીં જાઉં : વિક્રમ માડમ

aapnugujarat

દાહોદમાં પ્રેમીએ પ્રેમિકાને મોતને ઘાટ ઉતારી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1