Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कॉलेजों के विद्यार्थी की इन्टर्नशिप अब जीटीयू निश्चित करेगी

राज्यभर की इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ते हजारों विद्यार्थियों को अब पिछले वर्ष के दौरान अनिवार्य करने की होती इन्टर्नशिप के लिए खुद मेहनत से हर कंपनी में नहीं जाना पड़ेगा । अब से संबंधित विद्यार्थी को इन्टर्नशिप कहां करना यह अब जीटीयू ही निश्चित करके देगी, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को आसानी रहेगी । इंजीनियरिंग के विद्यार्थी कई कंपनी में इन्टर्नशिप के लिए अर्जी करते थे तब सिर्फ एक कंपनी में इन्टर्नशिप की जाती है । अधिकतर विद्यार्थियों को उनकी पसंदगी की कंपनी में काम करने नहीं मिलने का असंतोष रहता था । अब जीटीयू ने ईसीआई के साथ करार कर लिया है । ईसीआई ने एआईसीईटी (ऑल इंडिया काउन्सिल फॉर टेकनीकल एज्यूकेशन) की संस्था है । ईसीआई यानी कि इंजीनियरिंग काउन्सिल ऑफ इंडिया, जो विद्यार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए मौका देगा । आगामी महीने से ही लागू होने से इस वर्ष में पिछले सेमेस्टर में पढ़ते विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट वर्क की ट्रेनिंग की व्यवस्था जीटीयू कर देगी । केन्द्र सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष में पढ़ते विद्यार्थियों के लिए इन्टर्नशिप अनिवार्य किया गया है, हालांकि राज्य की सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी अंतिम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट वर्क के साथ इन्टर्नशिप करते थे । इस बारे में जीटीयू के कुलपति नवीनभाई शेठ ने बताया है कि, इंजीनियरिंग काउन्सिल ऑफ इंडिया ने जीटीयू, राजस्थान टेकनीकल यूनिवर्सिटी सहित अन्य दो यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है, जिसकी वजह से अब विद्यार्थियों को सही अर्थ में प्रोजेक्ट वर्क की तालीम मिलेगा और विद्यार्थी को आसानी भी रहेगी । एआईसीईटी की संस्था इंजीनियरिंग काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जो इस वर्ष की ९ अक्टूबर, २०१७ से लागू होगा । दो इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इन्टर्नशिप करने का मौका देगा । अब जीटीयू यह व्यवस्था करने की वजह से फर्जी इन्टर्न सर्टिफिकेट पेश करना असंभव हो जाएगा ।

Related posts

Watercolour Exhibition ‘Studies-III’ by students of DPS Bopal

aapnugujarat

ગુજકેટનું પરિણામ જાહેર : ૯૯થી પણ વધુ પર્સેન્ટાઇલ મેળવનાર ૧૩૨૭ વિદ્યાર્થી

aapnugujarat

પશ્ચિમ વિભાગની યુનિ.ના કુલપતિઓનું સેમીનાર થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1