Aapnu Gujarat
ગુજરાત

घाटलोडिया,दसक्रोई में सबसे ज्यादा मतदाता दर्ज किए गए

अहमदाबाद शहर और जिला की सुधार की गई अंतिम मतदातासूची चुनाव के पहले जारी किया गया है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या में ८२ हजार नये मतदाता शामिल हुए है । इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले है तब मतदाता के तौर पर नाम रजिस्ट्रेशन कराने में महिलाओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया है । अहमदाबाद शहरकी १६ और ग्रामीण की ५ विधानसभा सीटों पर मतदाता बढ़ गये है, इसमें सबसे ज्यादा मतदाता घाटलोडिया, दसक्रोई, वेजलपुर और वटवा की सीट पर बढ़ गया है, जबकि सबसे कम मतदाता असारवा सीट पर दर्ज किया गया है । अहमदाबाद विधानसभा की २१ सीटों में विरमगाम, साणंद, घाटलोडिया, वेजलपुर, वटवा, एलिसब्रिज, नारणपुरा, निकोल, नरोडा, ठक्करबापानगर, बापूनगर, अमराईवाडी, दरियापुर, खाडिया, मणिनगर, दाणीलीमडा, साबरमती, असारवा, दसक्रोई, धोलका, धंधूका भी शामिल है । चुनाव आयोग ने इस वर्ष को युवा मतदाता महोत्सव वर्ष के तौर पर जारी किया है । २१ विधानसभा सीट के लिए अहमदाबाद में कुल ५१,३३,१६८ मतदाता दर्ज किए गए है, जिसमें नये ८२ हजार मतदाता शामिल है, जिसमें २७ लाख ३२ हजार पुरूष मतदाता और २४ लाख ८२ हजार मतदाता शामिल है । विरमगाम सीट पर ५६०५, साणंद ४४७८, धाटलोडिया १०२९८ वेजलपुर ७३७२, वटवा ६८५७, एलिसब्रिज, ४२९१, नारणपुरा ३६०४, निकोल ४४७४, नरोडा ६६१७, ठक्करबापानगर ४३९५, बापूनगर२९७८, अमराईवाडी ५२८३, दरियापुर २४९९, जमालपुर-खाडिया ४०५४, मणिनगर ४०८१, दाणीलीमडा ३९३०, साबरमती ४६४९, असारवा ३३६५, दसक्रोई ११२४६, धोलका ४३६४, धंधूका ५६५२ नये मतदाता शामिल हुए है, जिसमें सबसे कम उम्मीदवार असारवा सीट पर शामिल हुए है । इस वर्ष में होनेवाले चुनाव में पहलीबार वीवीपेट का उपयोग होगा, जो मतदाताओं को विश्वास दिलायेगा कि उन्होंने दिया हुआ मत अपने पसंदगी के उम्मीदवार मिला है । सात सैकन्ड तक वीवीपेट डिस्प्ले होगा ।

Related posts

દિયોદરના નવા ગામની પ્રાથમિક શાળામાં તિથિ ભોજન અપાયું

aapnugujarat

वडोदरा में बेटा ने मां को उतारा मौत के घाट

editor

ડૉ. બાબા સાહેબ ભીમરાવ આંબેડકરની ૬૪મા મહા પરિનિર્વાણ દિને વસાવા સમાજ ડભોઈ દ્વારા શ્રદ્ધા સુમન અર્પણ કરાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1