Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अरुण जेटली सभी को गरीब बनाने पर तुले है : यशवंत सिन्हा

पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लिया हैं । उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया हैं । उन्होने यह भी कहा कि भाजपा में कई लोग यह जानते हैं कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो रही है लेकिन डर के मारे वह बोल नहीं पा रहे हैं । आई नीड टु स्पीक अप नाउ शीर्षक से प्रकाशीत अपने लेख में सख्त लहजे में अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए नोटबंदी और जीएसटी के निर्णयों को जिम्मेदार ठहराया । यशवंत सिन्हा ने लिखा कि नोटबंदी के चलते अर्थव्यवस्था पर बेहद विपरीत असर पड़ा हैं और वस्तु एवं सेवा कर का क्रियान्वयन खराब तरीके से किया गया । उन्होंने जीडीपी के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए । पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जीडीपी में गिरावट के लिए तकनीकि कारणों को जिम्मेदार ठहराया था । इस पर भी उन्होंने निशाना साधा । इसके साथ ही कहा कि भाजपा ने आर्थिक वृद्धि की गणना के तरीकों को बदल दिया है वर्ना जीडीपी के ताजा आंकड़े पहले की तुलना में कही कम होते । इसके साथ पूर्व वित्तमंत्री ने आयकर विभाग प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के छापों को लोगों के दिमाग में भय उत्पन्न करने वाला गेम बताया । इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो वह इस तरह की कार्रवाईयों का विरोध करती थी लेकिन अब ऐसा नियमित रुप से हो रहा हैं । वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने बेहद गरीबी देखी हैं ।ऐसा लगता है कि उनके वित्तमंत्री भी ओवरटाइम काम कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी भारतीयों को भी बेहद करीब से इस तरह का अनुभव होना चाहिए । उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जारी वित्त वर्ष २०१७-१८ की पहली तिमाही के आंकड़ो के मुताबिक जीडीपी की दर गिरकर ५.७ प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह दर ७.६ फीसद थी ।

Related posts

પૂંછમાં આતંકી જિયા મુસ્તફા માર્યો ગયો

editor

શારદા ચીટ ફંડ કૌભાંડ કેસમાં પૂર્વ પોલીસ કમિશનર રાજીવકુમાર સીબીઆઈ સમક્ષ હાજર થયા નહીં

aapnugujarat

શેરબજારમાં વધુ ૮૦ પોઇન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1