Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना का एक और बड़ा ऑपरेशन, कई आतंकी ढेर

भारतीय सेना की तरफ से बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही हैं । सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने के करीब एक साल बाद म्यांमार सीमा पर बड़ा ओपरेशन किया हैं । भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन एनएससीएन को बड़ा नुकसान हुआ हैं । सेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में एनएससीएन के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही हैं । सेना ने म्यांमार के नागा इंसर्जेट कैंप में इस बड़े ओपरेशन को अंजाम दिया हैं । भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर आतंकियों पर हमला किया । इश कार्रवाई में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं । यह भारत की म्यामार के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई हैं । इससे दो साल पहले २०१५ में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था । १९९५ में भी भारतीय सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी । म्यामांर सीमा ने सुबह ४.४५ पर भारतीय सेना की तरफ से नागा आतंकियों पर यह कार्रवाई की गई । यह कार्रवाई कोन्सा इलाके में की गई । सेना की ईस्टर्न कमांड की तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि सेना ने अंतरराष्ट्रीय बोर्डर को क्रॉस नहीं किया । आपको बता दें कि इससे पहले सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था । इस कार्रवाई में सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था । आपको बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को ही आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि पिछले साल नियंत्रण रेखा के पार जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक संदेश था, और उन्होने आवश्यकता पड़ने पर और भी इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक का संकेत दिया । रावत ने इंडियाज मोस्ट फीयरलेस नामक किताब के लोकार्पण के बाद कहा था स्ट्राइक एक संदेश था, जिसे हम देना चाहते थे ।

Related posts

દેશના ૮૮ પાવર પ્લાન્ટમાંં કોલસાની ભારે અછત

aapnugujarat

બળાત્કાર કેસમાં નારાયણ સાંઇને આજીવન કેદ

aapnugujarat

સોશિયલ મિડિયા પર ભારત બંધને લઇને કોઇ અસર નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1