Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों से त्योहार का हक छीना : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में असहिष्णुता और बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया । इस पर लेफ्ट पार्टी ने राहुल गांधी के बहाने सरकार को आड़े हाथ लिया हैं । सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं वह मुझे नहीं पता और ना ही इससे फर्क पड़ता हैं । लेकिन मैं यह जानती हूं कि आज देश का किसान आंदोलित है उत्तर प्रदेश के जिस किसान को डेढ़ लाख रुपये का कर्ज बकाया हैं । योगी सरकार ने उसे १९ पैसे का मुआवजा देकर जख्मों पर नमक लगाया हैं । मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए वृंदा करात ने पूछा यह सरकार नहीं सरकार का मजाक हैं । महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए करात ने कहा कि मोदी जी की किस्मत से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर गई हैं । लेकिट टैक्स के चलते देश में तेल की कीमतो में आग लगी हैं और त्योहारों के अवसर पर जहां लोगों को ज्यादा खरीदने की क्षमता होनी चाहिए वहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं और लोगों के लिए त्योहार मनाना मुश्किल हो गया हैं । वृंदा करात ने कहा कि ऐसे में जब त्योहारों में लोगों को सस्ती चीनी और तेल की जरुरत हैं मोदी सरकार ने हर आवश्यक चीजों की कीमतें बढ़ा कर आम आदमी से त्योहार मनाने का अधिकार छिन लिया हैं । सीपीएम नेता करात ने कहा कि सरकार कस्टम और एक्साइज ड्यूटी लगा कर अपनी जेब भर रही हैं और जनता को त्यौहारों के मौसम में दुखी कर दिया हैं ।

Related posts

હિન્દુઓની ભાવના સાથે રમત ન રમવા ઉદ્ધવની ચેતવણી

aapnugujarat

દેશ વિરોધી તાકાતો શાંતિ ભંગ કરવાનો પ્રયાસ કરી રહી છે : મોહન ભાગવત

aapnugujarat

देशभर के सभी टोल 1 दिसंबर से कैशलेस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1