Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत ८ फीसदी से अधिक वृद्धि के रास्ते पर : विश्वबैंक

जीडीपी की सुस्त रफ्तार को लेकर घिरी सरकार के लिए विश्वबैंक की ताजा टिप्पणी राहत लेकर आई हैं । विश्वबैंक के भारत प्रमुख जुनैद अहमद ने जीएसटी को देश की कराधान नीति में संरचनात्मक बदलाव करार देते हुए कहा कि इससे ८ फीसदी से अधिक की वृद्धि की संभावना मजबूत हुई हैं । भारत की वृद्धि दर २०१६-१७ में ७.१ प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ५.७ प्रतिशत थी । अहमद ने एक उद्योग के कार्यक्रम में कहा कि भारत आज संभवतः ८ फीसदी से अधिक वृद्धि दर हासिल करने की कगार पर हैं । क्योंकि भारत ने देश को एक बाजार में बदलने का बहुत साहसिक कदम उठाया । इसलिए जीएसटी का लागू होना एक संरचनात्मक बदलाव हैं । यहां उद्योग मंडल पीएचडी चैबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स कुशल तरीके से क्रियान्वित होता हैं, वृद्धि को काफी गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि भारत का इकॉनोमिक कोरिडोर बदलेगा और इसके लिए ट्रासपोर्टेशन में भी बदलाव की जरुरत हैं । जुनैद अहमद ने कहा कि एक बाजार के रुप में जीएसटी जो दे सकता हैं उसके लिए आपको ट्रांसपोर्ट सिस्टम चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि जीएसटी को ठीक से लागू किया गया तो वस्तुओं के आतंरिक आवाजाही से ग्रोथ को काफी बल मिलेगा । वृद्धि इस बात पर भी निर्भर होगी कि देश लौजिस्टिक्स में किस तरह निवेश करता हैं । अहमद ने कहा कि भारत के स्थानीय बाजारों का ठीक से एकीकरण कर दिया जाए तो अले ५-८ सालों में यह ग्लोबल एकीकरण भारी पड़ेगा । वास्तव में बंदरगाहों से जुड़ा आतंरिक एकीकरण भारत के ग्रोथ की प्रकृति को बदल सकता हैं ।

Related posts

દેશમાં બેંકોના એનપીએ આ વર્ષમાં વધુ વધશે : અહેવાલ

aapnugujarat

દિવાળી પર સોનાની ખરીદી ઓછી રહેશે

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી ‘મેગ્નેટિક મહારાષ્ટ્ર’ સંમેલનમાં ઉદ્યોગપતિઓ સાથે વિચાર-વિમર્શ કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1