Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रोहिंग्या मुस्लिमों के मामले में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही हैं केन्द्र सरकारः तरुण गोगोई

रोहिंग्या शरणार्थियों पर सरकार के रुख पर सवाल खड़े करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ भेदभाव हो रहा हैं । महात्मा गांधी के देश में असहिष्णुता कहां तक सही हैं । तरुण गोगोई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । उनका कहना है कि धर्म के आधार पर शरणार्थियों के साथ भेदभाव हो रहा हैं और यह वह लोग हैं जिन पर अत्याचार हो रहा हैं । गोगोई ने कहा कि उनके देश में उनके मानवाधिकार का हनन हो रहा है तो वह डर के वहां से भाग कर भारत आ रहे हैं । जो रेफ्यूजी आएगा तो वह अवैध ही होगा, लेकिन वह जान बूझकर यहां नहीं आ रहे हैं । असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का कहना हैं कि यह महात्मा गांधी और अशोक का देश में है, हमें उदारता दिखानी होगी । उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया हैं उसमें सरकार का रुख नाइंसाफी भरा हैं । भारत सरकार २०१५ में सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट लाई जिसमें भारत के आसपास के देशों में जो भी अल्पसंख्यक शरणार्थी आएगा उसको हम नागरिकता देंगे । उन्होने कहा किा भारत सरकार ध्रुवीकरण कर रही हैं और रोहिंग्या मसले को लेकर म्यांमार भी तो पड़ोसी देश है अगर वहां से शरणार्थी आ रहे हैं तो उनके साथ भेदभाव क्यों किया जाए, क्या इसलिए क्योंकि वो मुसलमान हैं । रोहिंग्या मुस्लिमों का पक्ष लेते हुए गोगोई ने कहा कि हम तो यह नहीं कह रहे कि रोहिग्या को स्थाई नागरिकता देनी चाहिए । लेकिन जब तक उनके देश में उनके लिए वातावरण अनुकुल नहीं हो, सुरक्षित ना हो, तब तक रोहिंग्या को आश्रय दी जा सकती हैं । गोगोई ने कहा कि भारत सरकार को रोहिंग्या को वापस भेजने के लिए म्यांमार की सरकार से बात करनी चाहिए ।

Related posts

પર્થ ટેસ્ટ : ભારતની કારમી હાર થતા કરોડો ક્રિકેટ ચાહકો નિરાશ

aapnugujarat

जून में तेजी से बढ़ेगा मॉनसून अधिक बारिश का अनुमान

aapnugujarat

कुमार विश्वास के पत्र के बाद अरुण जेटली ने मानहानि केस लिया वापस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1