Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कोरिया पर भड़का जापान अब सबक सिखाने का समय

उत्तर कोरिया ने तमाम चेतावनियों को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को एक और मिसाइल दागी, जो उत्तरी जापान के उपर से होते हुए प्रशांत महासागर में जा गिरी । सीएनएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने एक महीने से भी कम समय में जापान के उपर से दुसरी मिसाइल दागी है । उसकी इस कार्रवाई पर एशिया में तनाव बढ़ सकता है । इसका साफ संकेत जापान की और से आने वाली प्रतिक्रिया में देखने को मिला । उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई को जापान ने भड़काने वाली बताया है । जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने साफ साफ कहा है कि अब समय आ गया है कि उत्तर कोरिया को पुरा विश्व समुदाय मिलकर सबक सिखाए । आबे ने कहा उत्तर कोरिया के इस खतरनाक उकसावे वाले कृत्य के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर स्पष्ट संदेश देने की जरुरत है । उन्होंने कहा, हमें उत्तर कोरिया को एकजुट होकर स्पष्ट संदेश देने की जरुरत है । उन्होंने कहा, हमें उत्तर कोरिया को यह बताना होगा कि यदि वह इस तरह की हरकते करता रहा तो उसका कोई भविष्य नहीं होगा । जापान सरकार ने अलर्ट जारी कर लोगो को मिसाइल के मलबे जैसी हर तरह की संदिग्ध वस्तु से दुर रहने की सलाह दी । उत्तर कोरिया ने इससे पहले बुधवार को चेतावनी दी थी कि जापान के चारों द्धीपों को परमाणु बम से समुद्र में डुबा देना चाहिए । जापान और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र से शुक्रवार दोपहर तीन बजे इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए चर्चा करने का आग्रह किया । मिसाइल दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने तुरंत राष्ट्रीय सुरक्ष परिषद की बैठक बुलाई । उत्तर कोरिया फरवरी २०१७ के बाद से अब तक १४ परीक्षणो के दौरान २१ मिसाइले दाग चुका है । वह हर परीक्षण के साथ अपनी मिसाइल प्रोद्योगिकी को बेहतर बना रहा है ।

Related posts

નોર્થ કોરિયાએ ફરીથી બેલેસ્ટિક મિસાઇલનું પરીક્ષણ કર્યું

aapnugujarat

पाक चुनाव में इमरान की जीत का बड़ा हथियार फोन ऐप ?

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં હિંદુ પત્રકારની હત્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1