Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट के सलाहकार संजीव सिन्हा

टोक्यो में टाटा के फोर्मर एग्जिक्युटिव और राजस्थान के बाड़मेर से पहले आईआईटियन संजीव सिन्हा को जापान रेलवे द्वारा अहमदाबाद-मुंबई हाइ स्पीड रेल परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है । इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम अहमदाबाद में १४ सितंबर को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजुदगी में होना है । बताया जा रहा है कि इस हाइ स्पीड रेल परियोजना को पुरा करने में करीब १ लाख करोड रुपये खर्च होगे । परियोजना के लिए सलाहकार के तौर पर अपनी नियुक्ति के बाद सिन्हा ने कहा, मैं दो सरकारो के बीच सेतु का काम करुंगा । यह एक प्रतिष्ठाजनक परियोजना है, लेकिन काफी उलझाने वाली है । राजनीतिक इच्छा को वास्तविक कार्यान्वयन में परिवर्तित करने के लिए बहुत कुछ लगना है । सिन्हा ने के मुताबिक, २८५ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेनो को रातोंरात नहीं बनाया जा सकता, इसके लिए सावधानी भरी प्लानिंग की जरुरत होती है । बता दें कि भारत सरकार ५०८ किलोमीटर की इस परियोजना के मई, २०२३ तक पुरे होने की उम्मीद कर रही है और जल्द ही काम शुरु होगा ।

Related posts

ચૂંટણીની સુરક્ષા માટે ૭૦ હજારથી વધુ જવાનો તૈનાત

aapnugujarat

ઉત્તર પ્રદેશની યુવતીને ભગાડીને યુવક સુરત લાવ્યો અને રેપ કર્યો

aapnugujarat

સૂક્ષ્મ સિંચાઇ યોજનાનો લાભ લેવા ઇચ્છતા ખેડૂતોએ જી.એસ.ટી. ભરવાનો રહેશે નહીં : નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિનભાઇ પટેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1