Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉर्पोरेटरों को भी एएमटीएस के निःशुल्क पास चाहिए

शहर में ४८ वोर्ड होने से प्रतिवोर्ड चार कॉर्पोरेटरों की पैनल है । नये सीमांकन बाद गत अक्टूबर-२०१५ में आयोजित हुई कॉर्पोरेशन की सामान्य चुनाव में पहले के वोर्ड कम हुए है, लेकिन कॉर्पोरेटरों की संख्या १९२ रही है । यह कॉर्पोरेटरों को लोगों के कार्यों को करने के लिए प्रशासन द्वारा लेपटोप, मोबाइल फोन सहित की कई सुविधा मिलती है । अधिकतर कॉर्पोरेटर की अपनी गाडी है ऐसे अमीर है फिर भी यह कॉर्पोरेटरों को अब एएमटीएस के मुफ्त यात्री के निःशुल्क पास चाहिए है । पिछले पांच-सात वर्ष से एक या दूसरे कारण से जनप्रतिनिधि ऐसे कॉर्पोरेटर अपनी निजी गाडी में म्युनिसिपल मुख्यालय में आने लगे है । शहरभर में ट्राफिक के प्रश्नों के विरूद्ध कार्यवाही करनेवाले म्युनिसिपल प्रशासन ही खमासा मुख्यालय में लगातार बढ़ रही गाडियों से परेशान है । भाग्य से ही कोई कॉर्पोरेटर टूव्हीलर में मुख्यालय में आते है, हालांकि एक चेयरमैन १५-२० दिन से पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए साइकिल का उपयोग करते है, कॉर्पोरेशन में स्टेन्डिंग कमिटी मेंं सत्ताधीश पार्टी के सदस्य गीरिश प्रजापति ने गरीब कॉर्पोरेटरों को एएमटीएस के निःशुल्क यात्रा के पास देने की मांग की है । जानकार सूत्रों कहते है, कॉर्पोरेटर के पास प्रशासन के कॉर्पोरेटर के तौर पर पहचानपत्र होता है, लेकिन सिर्फ पहचानपत्र से कई कॉर्पोरेटरों का अहम पूरा नहीं होता है यानी कि अपने क्षेत्र के मतदाता पर रूतवा बताने के लिए एएमटीएस के निःशुल्क पास की मांग की है । इसके अलावा अब विधानसभा चुनाव आ रहे होने से कुछ बस में यात्रा करके अपनी प्रमाणिकता की बातें करना है । उस समय में बस के कंडक्टर या फ्लाइंग स्कवोर्ड के साथ संभवित विवाद टालने के लिए यह महानुभावों को एएमटीएस के निःशुल्क पास चाहिए ।इस दौरान इस बारे में एएमटीएस के चेयरमैन चंद्रप्रकाश दवे को पूछे जाने पर वह कहते है, कोई भी कॉर्पोरेटर अपने कॉर्पोरेटर के तौर पर पहचानपत्र के आधार पर बस में निःशुल्क यात्रा कर सकते है ।

Related posts

ગુપ્તા સ્પોટ્‌ર્સ ઇન્ડસ્ટ્રીઝના તત્વધાનમાં ધ્વજ વંદન અને દેશ ભક્તિ કવિ સંમેલન યોજાયું

editor

વિરમગામ શહેરમાં સ્વાતંત્ર્ય સેનાની મનુભાઇ દોશી નું ટુંકી માંદગી બાદ નિઘન

aapnugujarat

માર્ચ સુધી ટેકાના ભાવથી કપાસ, મગફળી ખરીદશે : રૂપાણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1