Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में मलेरिया के ९ दिन में ४५४ केस स्तर पर

अहमदाबाद शहर में फिलहाल असहनीय उमस के बीच शहरीजन विचित्र मौसम का अनुभव कर रहे है इस दौरान अहमदाबाद शहर में मक्खीजनित महामारी की परिस्थिति कायम देखने को मिल रही है । अहमदाबाद शहर के अंदर पिछले ९ दिन के अंदर मलेरिया के ४५४ जबकि जहरीली मलेरिया के ७४ केस दर्ज किए गए है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में इस वर्ष जून महीने से अभी तक में ४० इंच के अलावा बारिश हो चुकी है इसके अलावा बारिश हुई है इसके साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वहीवटी प्रशासन द्वारा शहर में मक्खीजनित महामारी को नियंत्रण में लेने के लिए की जाती कार्यवाही की बड़ी बातें की जा रही है । फिर भी शहर में मक्खीजनित महामारी की परिस्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से ९ दिन के अंदर मक्खीजनित ऐसी मलेरिया के कुल मिलाकर ४५४ केस दर्ज किए गए है । इसके साथ ही जहरीली मलेरिया के इसी समय अवधि में कुल मिलाकर ७४ केस दर्ज किए गए है । अहमदाबाद में सामान्य संजोगों में नवंबर महीने से देखने को मिलता डेन्ग्यू के केस अभी से ही देखने को मिल रहा है । शहर में डेन्ग्यू के ९ दिन में कुल ११ केस दर्ज किए गए है । अहमदाबाद शहर में पिछले छह महीने से ज्यादा समय से विभिन्न क्षेत्रों में पानी प्रदूषित आ रहे होने की शिकायत म्युनिसिपल कमिशनर तक की गई है । म्युनिसिपल कमिशनर ने भी अक्सर आयोजित की जाती रिव्यू मीटिंगों में इंजीनियर तथा हेल्थ विभाग के अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेकर जहां भी प्रदूषण हो वहां तुरंत निराकरण लाने के लिए सूचना दी है फिर भी शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होता है जिसे लेकर अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से ९ सितम्बर तक में उल्टी-दस्त के कुल १४० केस दर्ज किए गए है । इसके अलावा पीलिया के ७९ केस दर्ज किए गए है । जबकि जलजनित ऐसी टाइफाइड के कुल ६४ केस दर्ज किए गए है ।

Related posts

चोरी की बाइक और पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

aapnugujarat

કડીમાં ‘માનવતાની દિવાલ’નું શુભારંભ

aapnugujarat

विशाला के पास वाटर लाइन के कामकाज के दौरान गिरने से दो की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1