Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के उम्मीदवारों की जल्दी पसंदगी होने की संभावना

गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा महत्व की स्क्रीनींग कमिटी की प्रथम बैठक आज अहमदाबाद में हुई थी । कमिटी के चेयरमैन बालासाहब थोराट की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुजरात कांग्रेस के नेताओं सहित के अग्रणियों के साथ उम्मीदवारों की पसंदगी के नीतिनियमों सहित के मुद्दे पर महत्व का विचार-विमर्श किया गया था । विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पसंदगी की आधिकारिक प्रक्रिया की शुरूआत हुई थी । जिसमें शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस के उम्मीदवारों की जल्दी पसंदगी हो ऐसी संभावना रही है उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों का शुरू किया जाएगा । स्क्रीनींग कमिटी के नेताओं की बैठकों का दौर मंगलवार को भी प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमिटी के पदाधिकारियों के साथ जारी रहेगा । महाराष्ट्र के सांसद बालासाहब थोराट की अध्यक्षता में चार सदस्यों की स्क्रीनींग कमिटी ने आज गुजरात कांग्रेस के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर आयोजित किया गया था । जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित के स्थानीय नेता और अग्रणी उपस्थित हुए थे । बैठक में कौन से उम्मीदवारों को इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट देकर और किसे टिकट नहीं दिया जाए इसके पसंदगी के नीति-नियम भी निश्चित किया गया था । जिसमें दो बार विधानसभा चुनाव हार गये हो ऐसे उम्मीदवारों, ७० वर्ष से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों और २० हजार से ज्यादा मतों से हार गये उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं देने का निश्चित किया गया था । जबकि दूसरी तरफ, पार्टी के लिए १०० फीसदी जीत सके ऐसे उम्मीदवारों को बाद में वह भले इसमें मुख्य कार्यकर्ता नहीं हो लेकिन इसे टिकट देना चाहिए ऐसी बात कही गई है । कांग्रेस पार्टी द्वारा बनायी गई यह महत्व की स्क्रीनींग कमिटी गुजरात कांग्रेस की इलेक्शन कमिटी द्वारा जो उम्मीदवारों की पसंदगी पर जोर दिया जाएगा इसकी स्क्रीनींग, जांच और अंतिम रूप देने का काम करेगा ।

Related posts

વાર્ષિક પ૦ હજાર ટ્રકની ઉત્પાદન ક્ષમતા ધરાવતો પ્લાન્ટ કચ્છમાં શરૂ થશે

aapnugujarat

ભુજના સ્મશાનમાં ચિતા સળગાવવા માટે લાકડા ખૂટી પડ્યા

editor

નર્મદા આધારિત ઉનાળુ પાકનું વાવેતર ન કરવા રાજ્યસરકાર દ્વારા સૂચન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1