Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत में कुछ ही समय में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज

गुजरात में १४ सितम्बर और १५ सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद तंत्र द्वारा फिर एक बार सावधानी के कदम उठाए जा रहे हैं । दक्षिण गुजरात के अधिकत्तर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । दमण, दादरानगर हवेली में भी भारी बारिश हो सकती हैं । दूसरी तरफ आज उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में तथा दक्षिण गुजरात प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश का माहौल देखने मिला हैं । सूरत में दो घंटे के समय में एक इंच से अधिक बारिश होने पर कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने मिली हैं । कई जगहों पर घूटनो तक पानी भर गया हैं । जनजीवन को भी असर हुई हैं । मिली जानकारी के अनुसार सूरत में भारी बारिश के कारण लोग कई जगहों पर फंस गए हैं । दो पेड़ गिरने की घटनाए भी सामने आई हैं । सूरत सिविल अस्पताल में पानी भरने के कारण मरीजों को तथा उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं । दूसरी तरफ दक्षिण के साथ साथ उत्तर गुजरात मं भी बारिश होने की रिपोर्ट मिली हैं । आगामी चार दिन की चेतावनी में कहा गया हैं कि दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिला, उत्तर गुजरात के विभिन्न इलाके, सौराष्ट्र, कच्छ दिव दमण में भी बारिश होने की चेतावनी जारी हुई हैं । आज अहमदाबाद और राज्य के विभिन्न इलाकों में तापमान में बदलाव की स्थिति देखने मिली हैं । जहां भारी बारिश हुई हैं वह सूरत मं अधिकत्तम तापमान ३६.४ और न्यूनत्तम तापमान २७.७ डिग्री दर्ज किया गया हैं । गुजरात में बारिश का मौसम शुरु होने के बाद से अब तक १०५ प्रतिशत बारिश हो चुकी हैं । जिसके कारण किसानों में खुशी की लहर देखने मिल रही हैं । दूसरी तरफ इस बारिश के मौसम में गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति देखने मिली थी । जिसके कारण भारी नुकसान हुआ था । जिसमें बनासकांठा शामिल हैं ।

Related posts

अहमदाबाद शहर और जिले में १ लाख नये मतदाता शामिल होगे

aapnugujarat

ગાંધીનગરમાં યોજાયો પાટોત્સવ, ઉડ્યા સોશિયલ ડિસ્ટન્સિંગના ધજાગરા

editor

ગુજરાતમાંથી માનવ અધિકાર ઉલ્લંઘનની ૨૬,૫૦૦ અરજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1