Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में उमस के बीच बूंदाबांदी बारिश हुई

अहमदाबाद शहर में आज भी असहनीय उमस के बीच दोपहर के समय में हुई बूंदाबांदी बारिश बाद मौसम में ठंडक फैल जाने से लोगों ने राहत अनुभव किया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ राज्य में मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में राज्य फिर से बारिश होने की चेतावनी दी गई है ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में आज लगातार दूसरे दिन भी सुबह से ही उमस के कारण शहरीजन परेशान हो चुके है । दूसरी तरफ दोपहर के दो बजे के करीब शहर के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी बारिश हुई है । शहर में पूर्वजोन में सबसे ज्यादा ३.३३ मीलिमीटर बारिश हुई है । शहर में पिछले २४ घंटे में औसत ०.६६ मीलिमीटर बारिश होने के साथ शहर में मौसम की औसत बारिश १०२४.७७ मीलिमीटर हुई है । शहर में नये पश्चिमजोन में एक पेड़ धराशायी हुआ है । वासणा बेरेज में १३६.५० फीट दर्ज किया गया है । सभी दरवाजे बंद है । अहमदाबाद में बूंदाबांदी बारिश कई जगहों पर हुई है । उमस के मौसम के बीच अहमदाबाद शहर में आज महत्तम तापमान ३६ डिग्री और न्यूनत्तम तापमान २६ डिग्री दर्ज किया गया था । अहमदाबाद शहर में न्यूनत्तम और महत्तम तापमान लगातार फेरबदल देखने को मिल रहा है । दूसरी तरफ वासणा बेरेज में आज पानी का स्तर १३६.५० फीट दर्ज किया गया था । नहर में जावक ३७५ क्युसेक है । वासणा बेरेज के सभी दरवाजे बंद रखे गये है । अहमदाबाद शहर में नये पश्चिमजोन में पेड़ गिरने की एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसका निराकरण लाया गया है । अहमदाबाद शहर में औसत सिजन की बारिश का आंकड़ा १०२४.७७ तक पहुंच गया है जो काफी अच्छा और संतोषजनक आंकड़ा के तौर पर है । शहर में मध्यजोन में सिजन की सबसे ज्यादा बारिश १०७४.५८ दर्ज किया गया है ।

Related posts

ગુજરાત સરકારનો મોટો નિર્ણય  : બેંકોને પડશે ફટકો, અધિકારીઓ પણ ભરાશે

aapnugujarat

ભાવનગરનાં કોરોના વોરિયર્સનો દીકરો ઇરાનનાં મધદરિયે ફસાયો

editor

ધારાસભ્યના ફંડમાંથી જાહેરસ્થળોએ સીસીટીવી કેમેરા લગાવી શકાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1