Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारतीय टीम मे कुलदीप, चहेल इन : अश्विन और जाडेजा आउट

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने ओस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचो के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है । पांच मैचो की इस वनडे सीरीज का पहला मैच १७ सितंबर को खेला जाएगा, वहीं आखिरी वन डे १ अक्टूबर को होगा । इसके बाद तीन टी-२० मैच भी खेले जाएंगे । शुरुआती तीन मैचो में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जाडेजा को जगह नहीं मिली है । इस सीरीज के भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना गया है । श्रीलंका को उनके घर में सूपडा साफ करने में अहम भूमिका निभाने वाले अश्विन को पांच मैचों की वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया है और अब ओस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैचो में भी उन्हें जगह नहीं मिली है । टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियो को शामिल किया गया है, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी२० सीरीज में खेले थे । ओस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है । श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली है । श्रीलंका दौरे में लिए चुने गए मनीष पांडे, केदार जाधव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दोबारा मौका मिला है । मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टीम में अभी रोटेशन पोलिसीचल रही है इसलिए अश्विन और जडेजा को आराम दिया गया है । अक्षर, कुलदीप और चहन ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था तो उनकी जगह टीम में बनती ही है । बीसीसीआई ने शुरुआती तीन मैचो के लिए इन खिलाडियों को शामिल किया है । विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवेनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी । बता दें कि पहले ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर पटेल और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो चयनकर्ता अश्विन को काउंटी मैच अनुभव पुरा करने की अनुमति दे सकते है । चयन मामलों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था कि, अश्विन को वारेस्टरशर के लिए चार मैचो का अनुबंध मिला है और अगर उसे दो ही मैचो के बाद बुला लिया जाता है तो उसे काउंटी में उचित अनुभव हासिल करने का उद्देश्य पुरा नहीं हो पायेगा । टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए । पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं दिखाई पड रही है । जडेजा आईपीएल में सुपर फ्लोप रहे थे और चैंपियंस ट्रोफी में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है । अश्विन भी चैंपियंस ट्रोफी में औसत गेंदबाज ही साबित हुआ । उन्हें अंतिम दो मैच खिलाए जाने काकाफी विरोध हुआ । अब उनकी गेंदबाजी को अधिकांश बल्लेबाज समझ चुके है, इसलिए भारत को एब एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जिस बल्लेबाजों ने न खेला हो । यह कमी कुलदीप यादव पुरी कर रहे है । उनकी चाइनामैन गेंदबाजी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रही है । समिति ने न्यूजीलैड-ए के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की है । इसके अलावा, इंडिया-ए-टीम अपने दोनो टेस्ट मैच न्युजीलैंड-ए के खिलाफ विजयवाड़ा में खेलेगी । पहला मैच २३ से २६ सितम्बर तक और दुसरा मैच ३० सितम्बर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा ।

 

Related posts

विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है : मुर्तजा

aapnugujarat

વર્લ્ડ રેપિડ ચેસ ચેમ્પિયનશીપનો ખિતાબ વિશ્વનાથ આનંદના નામે

aapnugujarat

ભારતના પૂર્વ ફાસ્ટ બોલર આર.પી સિંઘના પિતાનુ નિધન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1