Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है : मुर्तजा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 48 रन से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। मुझे लगता है कि अब भी संभावना है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी 3 मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है। मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा। बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा। दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली 4, टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मशरफे ने कहा, अभी हम शीर्ष 4 टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।

Related posts

એલિટ અમ્પાયરોમાં સામેલ થયા ભારતીય અમ્પાયર સુંદરમ રવિ

aapnugujarat

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 12वें खिलाड़ी ने की बैटिंग

aapnugujarat

अभिनेता के तौर पर जी रहा हूं कई सारी जिंदगियां : कार्तिक आर्यन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1