Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस उम्मीदवार की पसंदगी प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी होगी

गुजरात विधानसभा के आगामी चुनावों को लेकर गुजरात कांग्रेस द्वारा अब उसके संभंवित उम्मीदवारों की पसंदगी और टिकिट आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी हैं । गुजरात कांग्रेस की स्क्रीनींग कमिटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण चर्चा की गई हैं । कांग्रेस द्वारा अक्टूबर महिने के अंत में या तो पहले उम्मीदवारों की पसंदगी और टिकिट आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाए ऐसी संभावना हैं । गुजरात कांग्रेस द्वारा इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में उसके ४३ विधायकों को रिपीट करे और फिर से टिकिट आवंटित कराए ऐसी संभावनाएं हैं । जबकि दूसरी तरफ अन्य १३९ उम्मीदवारों की पसंदगी और टिकिट आवंटन के लिए पार्टी नेता उम्मीदवारों की लोकप्रियता, उनकी जीत की संभावना समेत के पहलु ध्यान में लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में राज्यसभा की प्रतिष्ठाभरे चुनाव में कांग्रेस की जीत और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल में अहमदाबाद की मुलाकात के सफल कार्यक्रम के बाद कांग्रेस में एक नये उत्साह और उर्जा का संचार हुआ हैं । कांग्रेस के स्थानिक नेताओं से लेकर कार्यकर्ता नये जोश के साथ तैयार हैं । इस बार विधानसभा चुनाव में १२५ प्लस बैठक हांसिल करने कांग्रेस जबरदस्त प्लानींग और रणनीति बना रहा हैं । जिसके हिस्सेरुप इस बार उम्मीदवारों की पसंदगी और टिकिट आवंटन में कांग्रेस कोई भी कमी नहीं रखेगी । कांग्रेस विधानसभा मतक्षेत्र की सूची, फोर्म समेत की जानकारी एकत्रित कर रहा हैं । उम्मीदवारों की दावेदारी, टिकीट की मांग समेत की जानकारी विधानसभा मत इलाके अनुसार और जोन वाइज भेजकर उस पर चर्चा कर पेनल बनाकर सीलबंद कवर में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तक पहुंचने की प्रक्रिया तेज कर दी गई हैं । पेनलों के नाम समेत की जानकारी दिल्ली हाई कमान्ड को भेजी जाएगी । कांग्रेस ने इस बार उम्मीदवार के नाम घोषित नहीं करने की नीति अपनाई हैं । जिससे उम्मीदवार के नाम आखरी समय में बदलाव हो तो उस अनुसार अमल कर सकते हैं । दूसरी तरफ टीकिट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने प्रयास शुरु कर दिये हैं ।

Related posts

અમદાવાદમાં ફરી દબાણ હટાવવાની કાર્યવાહી શરૂ

aapnugujarat

ગુજરાતમાં હજુ વધશે કોરોના

editor

તરબુચ ખાવાથી મળે છે ગજબના ફાયદા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1