Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-९ से १२ की पहली परीक्षा की तिथि में बदलाव

राज्य में बारिश के मौसम और बनासकांठा, पाटण और सौराष्ट्र समेत के कई इलाकों में बाढ़ और अतिवृष्टि की स्थिति के कारण शिक्षण कार्य में हुई असर के परिणाम के तौर पर कक्षा-९ से १२ की पहली परीक्षा की तिथि में गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बदलाव किया गया हैं । पहले कक्षा-९ से कक्षा-१२ की पहली परीक्षा १४-९-२०१७ से २२-९-२०१७ के दौरान आयोजित की गई थी । जिसके बदले में नये कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा ३-१०-२०१७ से १३-१०-२०१७ के दौरान ली जाएगी । बोर्ड द्वारा यह नये निर्णय की जानकारी राज्य के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को कर दी गई हैं । उस अनुसार राज्य की स्कुलों को भी यह जानकारी जिला शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई हैं । गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले साल २०१७-२०१८ के शैक्षणिक केलेन्डर के अनुसार, राज्य की स्कुलों में पहली परीक्षा १४-९-२०१७ से २२-९-२०१७ के दौरान लेने का आयोजन किया गया था । लेकिन राज्य के कई इलाकों में बारिश के मौसम के दौरान बाढ़ की स्थिति के काऱण शैक्षणिक कार्य को गंभीर असर हुई हैं । जिसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की पेशकश बोर्ड को मिली थी । जिससे ३१-०८-२०१७ के दिन बोर्ड की शैक्षणिक समिति में इस बारे में हकारात्मक निर्णय किया गया हैं । जिस अनुसार राज्य में गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मान्यता वाली सभी स्कुलों में कक्षा-९ से कक्षा-१२ की पहली परीक्षा १४-९-२०१७ से २२-९-२०१७ की जगह अब ३-१०-२०१७ से १३-१०-२०१७ तक लेने का तय किया गया हैं । बोर्ड द्वारा नये कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई हैं । बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारी और स्कुलों को कक्षा-९ और १० में मूल्यांकन के तहत विद्यार्थियों के रेमेडियल टीचींग और रीटेस्ट का कार्य स्कुल स्तर पर दूसरे सत्र में ६-११-२०१७ से १७-११-२०१७ तक पूरा करने सूचना दी गई हैं ।

Related posts

મન કી બાત : વેક્સિન સાથે સંકળાયેલી અફવાઓ પર ધ્યાન ન આપશો

editor

અનુસ્નાતક કક્ષાના વિદ્યાર્થીઓએ ગોવિંદ ગુરૂ યુનિ.ના રજિસ્ટ્રારને આવેદનપત્ર સોંપ્યું

editor

શ્રી શાસ્ત્રી વિદ્યાલય શિથોલની કંપાઉન્ડ વોલનું ખાતમુહુર્ત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1