Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली ने की सचिन की बराबरी : बुमराह ४ स्थान पर

विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजो की रैंकिग में अपना शीर्ष स्थान मजबुत किया और साथ ही उन्होंने सचिन के सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के भारतीय रेकोर्ड की बराबरी की । भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी गेंदबाजो की रैंकिंग में बडी छलांग लगायी है और २७ पायदान के फायदे से वह मिशेल स्टार्क, इमरान ताहिर और शीर्ष पर चल रहे जोश हेजलवुड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए । ताजा रैंकिग भारत के वनडे सीरीज में मेजबान श्री लंका पर ५-० के वाइटवोश के एक दिन बाद सोमवार को जारी हुई है । कोहली सीरीज में शानदार फोर्म में थे उन्होंने दो सैकडे जडकर ३० वन डे शतक पुरे किए । कोहली टी२० अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज है, उन्होंने ओस्ट्रेलिया के डेविड वोनर पर बढत १२ से बढाकर २६ अंक की कर ली और अब उनके ८८७ अंक है । इससे उन्होंने भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वन डे रेकिंग अंक के तेंडुलकर के १९९८ में बनाये रेकोर्ड की बराबरी की । रोहित शर्मा सीरीज में दुसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाडी रहे, जिन्होंने कुल ३०२ रन जोडे । उन्होंने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनोे ने इस तरह शीर्ष १० में वापसी की । शर्मा ने श्री लंका ने दो शतक जडे थे जिससे उन्हें पांच पायदान का फायदा मिला और नौंवे स्थान पर पहुंच गए जबकि धोनी के १६२ रन ने उन्हें दो पायदान का फायदा कराया और वह १०वें स्थान पर पहुंच गये । इस बीच बुमरा गेंदबाजो की रैकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहे । तेईस वर्षीय बुमराह की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग इस साल जुन में २४वां स्थान था । वह १५ विकेट झटकने से प्लेयर ओफ द सीरीज प्रयास से तालिका में इतनी लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे जो श्री लंका के द्धिपक्षीय सीरीज में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

Related posts

મેચ ફિક્સિંગનો આરોપ સાબિત થતાં દક્ષિણ આફ્રિકાના લોનવાબો સોત્સોબે પર આઠ વર્ષનો પ્રતિબંધ

aapnugujarat

સંતોક ઠાકોરે અન્ડર ૧૭ ગોળાફેંકમાં પાટણ જિલ્લામાં પ્રથમ ક્રમાંક મેળવ્યો

aapnugujarat

महिला विश्व कप ‘फुटबॉल’ : फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को 4-0 से हराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1