Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब चीन-पाकिस्तान सीमा पर सैटेलाइट से नजर रखेगा भारत

हाल के सालों में भारत का सीमाओं पर पड़ोसियों के साथ तनाव बढ़ा हैं । पहले पाकिस्तान से और अब डोकलाम में चीन के साथ तनाव बढ़ा हैं । सरकार सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को बेहतर सीमा निगरानी के लिए एक समर्पित सैटेलाइट बैंडविथ देने पर विचार कर रही हैं । इस सैटेलाइट के पीछे ये विचार है कि यह सीमावर्ती बलों को वास्तविक समय में पाकिस्तानी और चीनी सेनाओं के मूवमेंट पर निगरानी रखने, आतंकवादी घुसपैठ पर रोक लगाने, दूरदराज के इलाकों में प्रभावशाली ढंग से सवाद करने और संपर्क करने में सक्षम करें । इसके अलावा इससे टकराव के समय सीमा के पास पड़ोसियों द्वारा तैनात सैनिकों और तोपखाने की ताकत का आकलन करने में मदद मिलेगी । खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय में शीर्ष नौकरशाहों ने हाल ही में बीएसएफ आईटीबीपी, एसएसबी और इसरो के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की । इस दौरान यह चर्चा हुई कि क्या सीमाओं पर गतिविधियों की निगरानी के लिए एक सैटेलाइट पर्याप्त होगी या प्रत्येक बल को एक डेडिकेटेड सैटेलाइट प्रदान करने की आवश्यकता हैं । यह प्रस्ताव अभी प्रारंभिक चरणों में हैं । लेकिन कहा जा रहा हैं कि सरकार इसको लेकर गंभीर है । सीमावर्ती प्रबंधन में सैटेलाइट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं । हालांकि रक्षा बलों ने पहले से ही अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल किया हैं । जबकि ओर्डर बल आईबी, रॉ और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन जैसी केनद्रीय एजेंसियों द्वारा साझा खुफिया जानकारियों पर निर्भर हैं । उन्हें लद्दाख सिक्किम, अरुणाचल और कश्मीरी घाटी जैसे इाकों में खराब कम्युनिकेशन जैसे मसलों का भी सामना करना पड़ रहा हैं ।

Related posts

ખેડુતોનું સંપૂર્ણ દેવુ માફ થવું જોઈએ : કેજરીવાલ

aapnugujarat

ચૂંટણીમાં ભાજપને ઉલટા આસન કરાવશે પ્રજા : અખિલેશ

aapnugujarat

બેરોજગારો આનંદો… ‘વરુણ મિત્ર’ અંતર્ગત ૨૧ દિવસ બાદ મળશે નોકરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1