Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सिविल अस्पताल में छोड़े गए बच्चे की एक दिन बाद हुई मौत

शहर की सिविल अस्पताल में बच्चों के वोर्ड में किसी अज्ञात शख्स ने एक दिन के बच्चे को बिमारी की स्थिति में छोड़ दिया था । जिसकी आज मौत हो गई हैं । सिविल अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टरों के प्रसाय से बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सका हैं । सिविल अस्पताल में बच्चे की मौत को लेकर स्टाफ कर्मचारियों और डोक्टरों में शोक की लहर फैली थी । जबकि सिर्फ एक दिन के बच्चे को अकेले छोड़कर जाने वाले माता-पिता के प्रति आक्रोश लोगों ने व्यक्त किया हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर के नारणपुरा इलाके में अर्जुन होम्स में रहते और सिविल अस्पताल में बच्चों के वोर्ड में जिम्मेदारी संभालते आनंद मफतभाई पटेल शाहीबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कनैयालाल नाम के एक शख्स एक दिन के जन्मे बच्चे को लेकर वोर्ड में आया था । बच्चे के सिवियर बर्थ एस्थेसिया होने से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया । बच्चे को भर्ती करते समय कनैयालाल ने केस पेपर में उनका नाम और माता गीताबहन चोरवाटा और वह राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ओडवाडा गांव के रहने वाले हैं यह जानकारी दी थी । कनैयालाल ने डोक्टरों को कहा था कि सोला सीवील में इलाज मूमकीन नहीं होने पर यहां लेकर आए हैं । हालांकि बच्चे की मौत हो गई हैं । सिविल अस्पताल के सुप्रिटेन्डन्ट डो एमएम प्रभाकर और बच्चों के वोर्ड के डोक्टर महेरीया ने कहा कि अस्पताल में बच्चे का खास ध्यान रखा जा रहा था लेकिन बचा नहीं सके हैं । सांस लेने में परेशानी होने पर बच्चे को यहां छोड़कर चले गए थे । हालांकि पुलिस ने बच्चे के माता पिता की खोजबीन शुरु की हैं । पुलिस सूत्रों ने कहा कि केस पेपर में बच्चे के पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खोजबीन शुरु की गई हैं । लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली हैं ।

Related posts

કોસુમ ગામમાં ૬ ફુટ લાંબો અજગર પકડાયો

editor

ચેખલા બસ સ્ટેશન પાસે અકસ્માત સર્જાતા યુવતીનું મોત

aapnugujarat

ખોડલધામ : નરેશ પટેલે રાજીનામું પરત ખેંચ્યાની ચર્ચા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1