Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में रात को खाने-पीने के बाजारों में गंदगी करते फेरिया के पास से जुर्माने की रकम वसूलने की कवायद

अहमदाबाद शहर में चल रहे रात को खाने-पीने के बाजारों में फेरिया द्वारा सार्वजनिक रोड पर की जाती गंदगी यदि उसके द्वारा साफ नहीं किया गया तो उनके पास से जुर्माने की रकम वसूलने के लिए प्रशासन को आदेश दिए जाने पर म्युनि प्रशासन ने इस दिशा में कवायद शुरू की है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की गुरुवार को हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र में चल रहे माणेकचौक तथा पश्चिमजोन में स्थित लॉ-गार्डन के रात को खाने-पीने के बाजार के फेरिया द्वारा आते मुलाकातियों को विभिन्न खाने-पीने की चीजों को देने के बाद देर रात को यह व्यापारी जब अपने धंधा का स्थल छोड़कर चले जाते है उस समय में प्लास्टिक की डिशों, ग्लास से लेकर लोगों ने डिश में छोड़ दी गई खाने की चीजों को रास्तों पर फेंक दी जाती होने के मामले में पेशकश सत्ताधीश पार्टी के सदस्यों द्वारा बैठक में जीरो अवर्स के समय में की गई थी । इस दौरान स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने इस मामले में हस्तक्षेप करके प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि, यह दोनों बाजारों में रात को खाने-पीने के धंधा करनेवाले सभी को सूचना दो कि संबंधित फेरिया अपना कचरा डस्टबिन में ही डाले और यदि कोई ऐसा करने से इन्कार करे तो उनके पास से भारी रकम की वसूलात करने के फिलहाल के नियमों में जहां और जो भी बदलाव करना पडा वह करके कमिटी की मंजूरी की जरूरी हो तो यह करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए जाने पर प्रशासन ने अहमदाबाद शहर में यह दो रात को खाने-पीने के बाजार के अलावा शहर के अन्य क्षेत्र में चल रहे रात को खाने-पीने के बाजारों में भी यह इस प्रकार की कार्यवाही शुरू करने के मामले में म्युनि प्रशासन द्वारा कवायद शुरू की गई है ।

 

Related posts

હૃદયના ધબકારા થંભાવી દે તેવો મતગણતરી ડ્રામા રહ્યો

aapnugujarat

પ્રવીણ તોગડિયાના કૌટુંબિક ભત્રીજા સહિત ત્રણની હત્યા કરનારા ગોલ્ડનની તેના મિત્રોના હાથે જ હત્યા

aapnugujarat

સ્વચ્છતા અભિયાન સર્વેક્ષણ – ૨૦૨૦ વોલ પેઈન્ટિંગ કોમ્પિટિશન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1