Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

हार्वे तूफान से टेक्सास मंे ५८ अरब डॉलर का नुकसान

जर्मनी में गुरुवार को आपदा विश्लेषणों ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चक्रवाती तूफान हार्वे से टेक्सास को हुआ नुकसान करीब ५८ अरब अमेरिकी डॉलर का होगा । हार्वे की वजह से अमेरिका के टेक्सास राज्य में बारिश भी हो रही हैं और जगह-जगह पानी भरा हुआ हैं । जर्मनी के कार्लश्रुह में स्थित सेन्टर फॉर डिजास्टर मैनेजमेन्ट एंड रिस्क रिडक्शन टेक्नोलोजी के मुताबिक अगर यह अनुमान सही निकलता हैं तो हार्वे तूफान से आने वाली आपदा साल १९०० से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली विश्व की नौंवी प्राकृतिक आपदा होगी । सीईडीआईएम में वरिष्ठ रिस्क इंजीनियर और इसके फॉरेंसिक डिजास्टर एनालिसिस ग्रुप के प्रमुख जेम्स डेनियल ने बताया कि नुकसान तकरीबन ५८ अरब डोलर से आसपास होगा और यह बाढ़ के कारण हुए नुकसान से ९० फीसदी से अधिक हैं । कुल आर्थिक नुकसान के दूसरे आंकड़े फिर भी कम हैं । जर्मनी की मशहूर बीमा कंपनी हेनोवर री ने शुरुआती तौर पर नुकसान की भरपाई के लिए तीन अरब अमेरिकी डोलर का अनुमान लगाया था, वहीं जेपी मोर्गन ने बीमा क्षेत्र द्वारा इसकी भरपाई के लिए १०-२० अरब अमेरिकी डोलर का अंदाजा लगाया था । जॉर्जिया के सवाना की आपदा जोखिम विशेषज्ञ एनकी होल्डिग्स ने इसे ३० अरब डॉलर से उपर बताया था । क्षेत्र में जोखिम के स्तर को मापने के लिए सीईडीआईएम ने यूएस ब्यूरों ऑफ इकॉनोमिक एनालिसिस के आंकड़ों का इस्तेमाल किया । यह ब्यूरो निवेशों की भी जानकारी रखता हैं । डेनियल ने बताया कि हमने इमारतों और मरम्मत में आने वाली लागत के अलावा अन्य चीजों से संबंधित आंकड़ों को भी जांचा हैं । हालांकि इससे दूसरे प्रतिरुपों पर भी असर पड़ता हैं , जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई हैं ।

Related posts

આનંદીબેન પટેલે એમપીના ગવર્નર તરીકે લીધેલા શપથ

aapnugujarat

હરિયાણા ખુલ્લામાં શૌચથી મુક્ત બની ચુક્યું છે : મોદી

aapnugujarat

Hindu girls kidnapped in Sindh, India summoned Pak officer

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1