Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

बेनजीर हत्याकांड : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित

पाकिस्तान में गुरुवार को आतंकवाद निरोधक अदालत ने करीब एक दशक पुराने बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में फैसला सुनाया । फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया । इस मामले में ५ लोगों को बरी कर दिया गया और २ लोगों को जेल भेज दिया गया । दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी बेनजीर भुट्टो की २७ दिसम्बर २००७ में रावलपिंडी में नृशंस हत्या कर दी गई थी । हत्या के तत्काल बाद मामला दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई रावलपिंडी में खत्म हुई । सुनवाई के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए । एटीसी के जज असगर अली खान ने शहर की अदियाला जेल में मामले की सोमवार से दिन प्रतिदिन सुनवाई की तथा अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । आतंकवाद निरोधक अदालत तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान आतंकी समूह के पांच आतंकियों और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर फैसला सुनाया । जब बेनजीर की हत्या की गई थी तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे वह भी बेनजीर मामले में एक आरोपी हैं । उनके पाकिस्तान लौटने पर उनके खिलाफ सुनवाई होगी । बेनजीर की हत्या के बाद गिरफ्तार किए गए पांचों सदिग्ध रफाकत हुसैन, हुसैन गुल, शेर जमान, एतजाज शाह और अब्दुल राशिद जेल में हैं । आरोपियों में रावलपीडी के तत्कालीन पुलिस प्रमुख सऊद अजीज और एसएसपी कुर्रम शहजाद भी शामिल हैं । दोनों को ही शुरु में गिरफ्तार कर लिया गया था । लेकिन २०११ में जमानत पर छोड़ दिया गया था । फैसले के समय सभी आरोपी अदालत में मौजूद रहे । मुख्य सुनवाई २००८ में शुरु हुई जबकि मुशर्रफ, अजीज और शहजाद के खिलाफ सुनवाई फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की नई जांच के बाद २००९ में शुरु की गई ।

Related posts

તેલ આયાત બિલમાં ૪૨ ટકા સુધીનો નોંધાયેલો વધારો

aapnugujarat

સાઉદી અરબમાં સોના અને તાંબાનો નવો ભંડાર મળ્યો

aapnugujarat

રામલલ્લા સામે મસ્તક ન નમાવનારને રામભક્તોના મત નહીં મળે : સ્મૃતિ ઈરાની

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1