Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में महत्वपूर्ण हेल्थ विभाग की कई जगह अब भी रिक्त पड़ी हैं

अहमदाबाद शहर में जहां एक तरफ स्वाइन फ्लू सहित की अन्य बीमारी के केस लगातार बढ़ रहे हैं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है इस परिस्थिति में म्युनिसिपल प्रशासन के महत्वपूर्ण हेल्थ विभाग की कई जगह खाली होने के अलावा उच्च अधिकारी भी चार्ज में है इसके साथ ही अधिकारियों का तबादला किया जाए तो वह विदेश फरार हो जाते होने का विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया गया है । इस बारे में विपक्षनेता दिनेश शर्मा ने मंगलवार को हुई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सामान्य बैठक में प्रहार किए थे । उन्होंने कहा कि, म्युनिसिपल का हेल्थ विभाग ही बीमार है विभाग के प्रमुख की महत्व की जगह दो वर्ष के अलावा समय से भर्ती नहीं की गई है दो वर्ष से डॉ. भाविन सोलंकी को इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर बनाया गया है । इसके अलावा दो डेप्युटी हेल्थ ऑफिसर की जगह रिक्त है । परिवार कल्याणविभाग की एक, आसिस्टन्ट हेल्थ ऑफिसर की तीन, आसीस्टन्ट एन्टोमोलोजिस्ट की एक जुनियर आसीस्टन्ट एन्टोमोलोजिस्ट की एक, पब्लीक हेल्थ ऑफिसर की २१ और सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की ४९ जगह लंबे समय से रिक्त है यह जगहों की भर्ती करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती है । इसके अलावा एक डेप्युटी हेल्थ ऑफिसर की तबादला किए जाने पर वह ऑस्ट्रेलिया चले गये है और दूसरे जाने की तैयारी में है । स्थापित हीत के तौर पर लगाये गये अधिकारियों का तबादला किया जाए तो वह विदेश फरार हो जाते है । एक ही अधिकारी को दो बार एक्सटेन्शन देकर संबंधित कॉन्ट्राक्टरों के नीविदा पास कराये जा रहे है । मलेरिया के विरूद्ध लड़ने के लिए रुपया चार करोड़ के खर्च से बिना नीविदा फोगींग मशीनों को खरीदा जा रहा है ।

 

Related posts

ભાનુશાળી હત્યા કેસમાં બે શાર્પશૂટરની પુછપરછ

aapnugujarat

નંબર પ્લેટ વિના ફરતા વાહનો પર આરટીઓની લાલઆંખ

aapnugujarat

રાજ્યના જળાશયોમાં 50 ટકા જ પાણીનો જથ્થો એવેલેબલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1