Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-११ साइन्स पहली-दूसरी टेस्ट में २५ मार्क्स के एमसीक्यू

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पिछले कई समय से चल रहे प्रयास के बाद कक्षा-११ और १२ सायन्स की पेपर स्टाइल जारी होने पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को राहत मिली है । सेमेस्टर पद्धति रद्द होने के बाद जारी किया पेपर स्टाइल के मार्क की पद्धति में बहुत फेरबदल किया गया है । कक्षा-११ की परीक्षा वर्ष में दो हिस्से में बंटा रहेगा । जिसके आधार पर फाइनल का कक्षा ११ का परिणाम जारी होगा ।नया शैक्षणिक वर्ष शुरू होने के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों में पेपर स्टाइल के मुद्दे पर कई दुविधा थी । पिछले दो वर्ष के दौरान कक्षा-११ और १२ साइन्स प्रवाह की परीक्षा पद्धति में फेरबदल किया गया है । नया जारी हुआ ढांचा आगामी सितम्बर महीने से ली जानेवाली परीक्षा में ही लागू होगा । अब सितम्बर में ली जानेवाली पहली परीक्षा के कुछ ही दिन पहले ही पेपर स्टाइल जारी किए जाने से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में निराशा फैल गई है । आगामी महीने में ली जानेवाली परीक्षा में ५० फीसदी एमसीक्यू पूछा जाएगा । कक्षा-११ में पहली और दूसरी परीक्षा में २५ मार्क के एमसीक्यू (मल्टीपल चोइस कवेश्चियन) पूछा जाएगा । कक्षा-११ में ५० मार्क की परीक्षा के लिए २ घंटे का समय दिया जाएगा । कक्षा-११ की पहली और दूसरी परीक्षा तथा कक्षा-१२ की पहली परीक्षा के लिए बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्युडोट ओआरजी पर प्रश्नपत्र का ढांचा जारी किया गया है । कक्षा-११ में पहली और दूसरी परीक्षा का फीजिक्स केमिस्ट्री, बायोलोजी और मेथ्स का पेपर दो हिस्समें बंटा रहेगा । ५० मार्क के लिए ए एमसीक्यू का होगा । जिसके जवाब विद्यार्थी ओएनआर शीट में देना पड़ेगा । पार्ट बी विषयलक्षी होगा । जिसका जवाब विद्यार्थी को उत्तरपुस्तिका में लिखना होगा । पार्ट बी में सेकसन ए में दो मार्क के ६ प्रशन सेकशन बी में ३ मार्कस के ३ का और सेकसन सी में चार मार्कस का एक प्रश्न पूछा जायेगा । इसके सिवाय कक्षा-१२ की प्रथम परीक्षा का पेपर १०० मार्क का रहेगा । इसके लिए विद्यार्थी को ३ घंटे का समय दिया जाएगा । जिसमें ५० फीसदी एमसीक्यू और ५० फीसदी विषयवाइज प्रश्न पूछा जाएगा ।

Related posts

ફી નિયમનના કાયદાનો હવે ગુજરાતમાં કડકાઇથી અમલ

aapnugujarat

कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह का ५६.८२ प्रतिशत परिणाम घोषित

aapnugujarat

આરટીઇ : પ્રવેશનો બીજો દોર ૧૫મી બાદ શરૂ થાય તેવી વકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1