Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में स्वाइन फ्लू के नये करीब १५२ केस सामने आए

किलर स्वाइन फ्लू को नियंत्रण मंे लेने में सफलता मिल रही हैं ऐसे गुजरात सरकार के दावों के बीच स्वाइनफ्लू के कारण प्रतिदिन मौत का सिलसिला लगातार जारी रहा हैं । आज ओर पांच लोगो की मौत होने पर स्वाइन फ्लू के काऱण मौत का आकड़ा बढ़कर ३४३ हो गया हैं । जबकि राज्य में स्वाइन फ्लू के ओर १५२ केस सामने आए हैं । इसके साथ ही कुल केसों की संख्या जनवरी से लेकर २९ अगस्त तक ४७४१ तक पहुंच गई हैं । आज स्वाइन फ्लू से पांच की मौत हुई हैं ।जामनगर और पालनपुर में दो-दो की मौत हो गई हैं । अब तक बड़ी संख्या मंे लोग इलाज के तहत हैं । सिर्फ अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के कारण लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं । अहमदाबाद शहर में स्थिति चिंताजनक हैं । राज्य के विभिन्न हिस्सों मं स्वाइन फ्लू से लोग ग्रस्त हैं । प्रतिदिन दर्ज होते नये केस से साबित होता हैं कि फिलहाल गुजरात की स्थिति गंभीर हैं । सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले ११ दिन में स्वाइन फ्लू के कारण १०१ की मौत हो चुकी हैं । जबकि राज्य में इतने कम समय में स्वाइन फ्लू के केसों की संख्या २२२७ हो चुकी हैं । फर भी सरकारी तंत्र सही आंकड़े जारी नहीं हो और लोगों को स्वाइन फ्लू की स्थिति की जानकारी नहीं मिले इस उद्देश्य से सही आंकड़े छुपाने का प्रयास हो रहा हैं । हालांकि फिर भी स्वाइन फ्लू के मामले में सरकार और सत्ताधिकारियों की असफलता लोगों के सामने आ रही हैं । पिछले २४ घंटे में राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण ओर ५ मरीजों की मौत हो गई हैं । जबकि करीब १५२ से अधिक नये स्वाइन फ्लू के पोजिटिव केस दर्ज हुए हैं । आज राज्य में सबसे अधिक मौत अबमदाबाद मं स्वाइन फ्लू के कारण हो गई हैं । यह आंकड़ा ४ हैं । इसके साथ ही राज्य मं स्वाइन फ्लू के कारण कुल मृतांक ३४३ तक पहुंच गया हैं । स्वाइन फ्लू के कारण अहमदाबाद में आज चार लोगों की मौत हो गई हैं । राजकोट में दो महिला और जुनागढ़ में एक वृद्ध की मौत हो गई हैं । इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, भावनगर, जामनगर, कच्छ-भूज समेत के इलाकों में भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं । अब तक कुल मृतांक ३४३ तक पहुंच गया हैं । सरकारी तंत्र के दावे अनुसार राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण शुरु किए गए सर्वे में अब तक शंकास्पद हजारों लोगों को प्रोफाइलेकटीक इलाज में शामिल कर लिया गया हैं । राज्य मंे फिलहाल स्वाइन फ्लू के बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के तहत हैं । इस दौरान सरकार और महानगरपालिका सत्ताधिकारियों द्वारा राज्य की विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से रक्षा के लिए आयुर्वेदिक काड़े का वितरण हो रहा हैं । सरकार के स्वास्थ्य विभाग और टीम द्वारा राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर सर्वेक्षण जारी हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

Related posts

૩૬૦૯૫ ખેડૂતો પાસેથી મગફળીની થયેલી ખરીદી

aapnugujarat

કેસર કેરીનો આગોતરો પાક ૨૦મી થી બજારમાં આવશે

editor

કેન્દ્રિય ચૂંટણી ખર્ચ નિરીક્ષકશ્રી અગ્રવાલનું નર્મદા જિલ્લામાં આગમન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1