Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेनामी संपत्ति मामलाः राबड़ी देवी और तेजस्वी से आईटी की पूछताछ

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की हैं । लालू यादव के परिवार के खिलाफ भाजपा नेता सुशील मोदी के खुलासे के बाद मामला दर्ज कराया गया था । इस पूरे मामले के बाद ही बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ भाजपा के साथ सरकार बनाई थी । नीतिश कुमार लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की सफाई मांग रहे थे लेकिन कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था । इसी मामले में आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके पति शैलेष कुमार से भी पूछताछ की जा चुकी हैं । बता दें कि आयकर विभाग लालू प्रसाद औैर उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा हैं । इसके अलावा लालू यादव और उनके परिवार की कई संपत्तियों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी । गौरतलब है कि जून में आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की १२ प्रोपर्टी अटैच की थी । बेनामी संपत्ति का विवाद सामने आने पर नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर लालू यादव की पार्टी से किनारा किया था । जिसके बाद लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ मिलकर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था ।

Related posts

બંગાળમાં ગઠબંધનના નેતા બનવા મમતા બેનર્જીના નાટક : પ્રસાદ

aapnugujarat

जलकर राख हो जाएंगे ३५ ए की तरफ उठने वाले हाथ : महबूबा मुफ्ती

aapnugujarat

હિઝબુલના ગઢ બારામુલ્લાથી ત્રાસવાદીઓનો સફાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1