Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप की फटकार के विरोध के लिए बंद की बातचीत : पाक विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ

आतंकवाद को पनाह देने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की फटकार के बाद अब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की हैं । पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बताया है कि डॉनाल्ड ट्रंप की हाल ही में की गई पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में इस्लामाबाद ने यूएस के साथ द्विपक्षीय वार्ता और यात्रा फिलहाल रोक दी हैं । पाकिस्तान के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने सेनेटर्स को बताया है कि पाकिस्तान सरकार ने इस बयानबाजी को गंभीरता से लिया हैं । यूएस की उप विदेश मंत्री एलिस वेल्ज मंगलवार को पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली थी लेकिन पाकिस्तान ने उनके दौरे को फिलहाल टालने को कहा । दूसरी तरफ, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बीते हफ्ते यूएस दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने यह यात्रा टाल दी थी । खबर के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कमिटी की बैठक में भारत पर भी निशाना साधा । अमेरिका के अफगानिस्तान रणनीति में भारत के सहयोग मांगने को लेकर आसिफ ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान में सैन्य भूमिका नहीं निभानी ।अफगानिस्तान की रणनीति में भारत की आर्थिक भूमिका पर जोर दिया गया हैं । उन्होंने कहा कि भारत को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करके पाकिस्तान में अस्थिरता नहीं पैदा करने दिया जाएगा । इस्लामाबाद ने ट्रंप के हमले का जवाब देने के लिए एक कमिटी गठित की थी । बैठक में शामिल एक सूत्र ने बताया कि सभी सदस्यों ने भारत समर्थित आतंकी घटनाओं की डिटेल भी मांगी हैं । साथ ही कुलभूषण जाधव का मामला भी बैठक में उठाया गया हैं । प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए यूएस जाएंगे ।

Related posts

PM Modi holds talks with President Reuven Rivlin of Israel

aapnugujarat

નવાઝ શરીફને બીમારીના કારણે જેલમાંથી હોસ્પિટલમાં એડમિટ કરાયા

aapnugujarat

Houthi rebels missile attack on mosque in central province of Marib, 70 soldiers died

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1