Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

४ विधानसभा उपचुनावः दिल्ली की बवाना सीट पर आप का कब्जा

दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की कुल ४ विधानसभा सीटों पर २३ अगस्त को हुए उपचुनाव के रिजल्ट आ गए है । गोवा की पणजी विधानसभा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव चीत गए है । उन्होंने अपने प्रतिद्धंद्धी को ४८०३ वोटो से हराया । इसके साथ पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी वालपोई सीट से चुनाव जीत गए । इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी बवाना विधानसभा सीट आम आमदी पार्टी ने जीत ली है । आप उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे । आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हुए थे । वेद प्रकाश उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे । दिल्ली के बवाना उपचुनाव में शुरुआत में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा । वोटो की गिनती के शुरुआती दौर में कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी नंबर दो तो आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही थी । ११वें राउंड के बाद पुरा सीन बदलने लगा । आप के प्रत्याशी राम चंद्र ने धीर धीरेॉ बढत लेेते हुए अपनी प्रतिद्धंद्धियो को काफी पीछे छोड दिया । एक समय रेस में सबसे आगे चल रही कांग्रेस पुरी तरह पिछड गई और तीसरे नंबर पर रही । आप उम्मीदवार को २४,०५२ वोटो से विजयी घोषित किया गया । बवाना में २३ अगस्त को हुई वोटिंग में महज ४५ फीसदी वोट पडे थे । पणजी से चुनाव लड रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ४८०३ वोटो से जीते । पर्रिकर का मुकाबला कांग्रेस के गिरीश चोडांकर और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी आनंद शिरोडकर से था । जीत के बाद पर्रिकर ने कहा कि वह अगले हफ्ते राज्य सभा सीटे से इस्तीफा देंगे । पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्य राणे १०,६६ वोटो के साथ चुनाव जीत गए है । इस सीट पर बीजेपी की साख दांव पर लगी था ।

Related posts

હવે ગૂગલ ભારતની બધી રાજકીય જાહેરાતો સાથે જોડાયેલી જાણકારી સાર્વજનિક કરશે

aapnugujarat

શેરબજારમાં ઉથલપાથલ જારી રહી શકે

aapnugujarat

ભારતમાં લગભગ ૪૧.૫ કરોડ લોકો ગરીબી રેખામાંથી બહાર આવ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1