Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हादसे रोकने के लिए दिल्ली में बनेंगे १० नए फुटओवर ब्रिज

दिल्ली सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम योजनाओं पर काम शुरु किया हैं । हाल में रोड़ सेफ्टी काउंसिल की मीटिंग में तय किया गया कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जाएगा । साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरुरत के मुताबिक फुटओवर ब्रिज और सबवे बनाए जाएंगे । सभी सड़कों का सेफ्टी ओडिट होगा ताकि जो भी खामियां है वे सामने आ सकें । रोड डिजाइन से लेकर यूटर्न को जांचा जाएगा । सड़क पार करते समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में दिल्ली विधानसभा में भी सवाल पूछा गया था और पीडब्ल्यूडी की ओर से बताया गया था कि फुटओवर ब्रिज और सबवे का निर्माण तो किया ही जा रहा हैं , साथ ही डिवाइडर में रेलिंग लगाई जा रही हैं । सावधानी बोर्ड, जेब्रा कॉसिंग भी बनाए जा रहे हैं । ताकि पैदल यात्री निर्धारित जगहों पर ही सड़क पार कर सकें । पीडब्ल्यूडी के मुताबिक फुटओवर ब्रिज बनाए जाने से पैदल यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके । फुटओवर ब्रिज बनने के बाद सड़क पार करना आसान होगा और दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा । पीडब्ल्यूडी के मुताबिक ऐसी जगहों को भी देखा गया हैं । जहां पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी होती हैं । जुलाई में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राउज एवेन्यू के एक स्कूल का निरीक्षण किया था । स्टूडेंट्‌स ने सीएम को बताया था कि दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर सड़क पार करते समय कई बार दुर्घटनाएं होती हैं । इसके बाद डिप्टी सीएम ने पीडब्ल्यूडी के लिए आदेश जारी करते हुए कहा था कि स्कूल के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाए । हालांकि इस रोड़ पर फुटओवर ब्रिज हैं लेकिन वह स्कूल से काफी दूर है और बच्चे उस ब्रिज का प्रयोग नहीं करते । हजारो बच्चों को रोजाना सुबह और दोपहर में सड़क पार करनी पड़ती हैं और ऐसे में बच्चों व अभिभावकों की मांग को पूरा करते हुए एफओबी बनाया जाएगा । दिल्ली में जरुरत के हिसाब से एफओबी बनाए जाएंगे ।

Related posts

गुजरात के द्वारका और दिल्ली के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन

aapnugujarat

महाराष्ट्र मामला : 27 नवम्बर को होगा फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम

aapnugujarat

बिहार सरकार को लव जिहाद के खिलाफ लाना चाहिए कानून : गिरिराज सिंह

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1