Aapnu Gujarat
ગુજરાત

फायरस्टेशन असुरक्षित पांचकूवा फायर स्टेशन की पेराफीट टूटी

अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद बाहर भी दिन-रात बचाव के कामकाज करने के लिए तैयार रहते अहमदाबाद फायर के जवान भी प्राकृतिक आपत्ति के सामने सुरक्षित नहीं है । गुरुवार को दोपहर के समय में शहर के पांचकूवा फायरस्टेशन की पेराफीट अचानक टूटने पर फायर के स्टाफ को ही समस्या का सामना करना पडा था । हालांकि घटना की वजह से कोई घायल या जानहानि नहीं हुई होने का चीफफायर ऑफिसर ने कहा है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद और अहमदाबाद बाहर भी आग की घटना हुई हो या अन्य भी प्रकार के बचाव कामकाज के लिए लगातार २४ घंटे काम करते फायर के जवान अपने परिवारजनों के साथ रहते है ऐसे अहमदाबाद शहर के कुल मिलाकर १५ जितने फायरस्टेशन में से आधे दर्जन फायरस्टेशन खराब हालत में है जिसकी वजह से फायर के जवान भले डयुटी पर तैनात हो फिर भी उनको अपने परिवारजनों की स्थिति को लेकर चिंतित रहते है । गुरुवार को दोपहर में २.३० बजे के करीब शहर के मध्यजोन में पांचकूवा दरवाजा के पास स्थित म्युनिसिपल फायरब्रिगेड हस्तक के पांचकूवा फायरस्टेशन की पेराफीट अचानक टूटने पर फायरस्टेशन के कर्मचारी भी चिंतित हो गये थे । चीफफायर ऑफिसर एमएफ दस्तूर ने एक बातचीत में कहा है कि, पेराफीट टूट गई है लेकिन कोई घायल या जानहानि नहीं हुई है । दूसरी तरफ फायर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र में दाणापीठ में स्थित मुख्य फायरस्टेशन की पूरी बिल्डिंग कई वर्षों पुरानी है इसके अलावा यह मकान को संपूर्ण धराशायी करके नया बनाने के मामले में म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा मंजूरी भी दी गई फिर भी किसी कारण से अभी तक यह बिल्डिंग की रिपेरिंग शुरू नहीं की गई है । यह परिस्थिति शहर के शाहपुर सहित के अन्य फायरस्टेशनों की है । एक बात जो सामने आयी है इसमें वह खराब हुए फायरस्टेशनों में परिवार के साथ रहते फायरमेनों को उनको आवंटन कराया गया क्वॉर्टस खाली नहीं करते होने के कारण भी यह रिपेरिंग शुरू नहीं किया जा सका है ।

Related posts

કેન્સલ થઈ ગુજરાતમાંથી પસાર થતી ટ્રેનો

editor

બાળ સંરક્ષણ ગૃહમાંથી સાત બાળક ભાગી છૂટતાં ચકચાર

aapnugujarat

ગ્લોબલ પાટીદાર બિઝનેસ સમિટ ગાંધીનગર ખાતે શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1