Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वेंकैया के शपथ समारोह में नहीं आए कांग्रेसी मुख्यमंत्री

वेंकैया नायडू ने शुक्रवार सुबह १० बजे भारत के १३वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली । उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार होल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई । आंध्र प्रदेश के रहने वाले १ जुलाई १९४९ को जन्में वेंकैया नायडू ६८ वर्षीय ऐसे पहले उपराष्ट्रपति है, जिनका जन्म देश की आजादी के बाद हुआ था । वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद यह भी पहली बार हुआ है कि देश में चारों सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर भाजपा के नेता मौजूद हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन सभी भाजपा से हैं । कई लोगों ने यह बात पर गौर किया हैं कि अब राष्ट्रपति भवन के जलपान में सिर्फ शाकाहारी चीजें ही मौजूद थी । देश का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने तक लंबा सफर तय किया हैं । आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिला स्थित एक कृषि परिवार में जन्मे नायडू भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं । उन्होने कई मंत्रालयों का पदभार भी संभाला हैं और लंबे समय तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं । उनका उल्लेखनीय करियर चार दशक से अधिक लंबा रहा हैं । शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तमाम नेता तो मौजूद थे ही, विपक्ष के भी बहुत से नेता मौजूद थे । भाजपा के सभी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे । लेकिन कांग्रेस का कोई भी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में नहीं मौजूद था । सबसे ज्यादा लोगों की निगाहे नीतीश कुमार पर लगी थी जो हाल ही में विपक्ष का खेमा छोड़कर एनडीए के साथ आए हैं । नीतीश कुमार आगे से तीसरी पंक्ति में भाजपा२ के दूसरे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठे थे ।

Related posts

बडगाम में 2 आतंकी ढेर

editor

भारत का अमेरिका के साथ व्यापार विवाद नहीं : गोयल

aapnugujarat

अवैध बूचड़खाना चलानेवालों को सबक सिखाने गए थे नंदी बाबा : योगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1