Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रोड-रास्ते से परेशान हुए नागरिको ने सरसपुर में एसटी बस को रोककर चक्काजाम किया

अहमदाबाद शहर में एक महीने के दौरान हुई भारी बारिश और उसके बाद बारिश ने लिए विराम के बाद भी म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा शहर के रास्तों की हालत में सुधार करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से गुरुवार को सरसपुर क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में रोड पर आ गये थे इतना ही नहीं एसटी बस सहित के अन्य वाहनों को रोककर रोड पर चक्काजाम कर देने से प्रशासन स्तब्ध हो गया था । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई महीने के दौरान अहमदाबाद शहर में हुई ३४ इंच भारी बारिश की वजह से अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्ते धुल गये है । शहर के मेयर गौतम शाह द्वारा शहर में धुल गये रास्ते सिर्फ एक सप्ताह में पहले था ऐसा कर देने का आश्वासन दिया गया था फिर भी इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से गुरुवार को शहर के उत्तरजोन में स्थित सरसपुर वोर्ड में रहते स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में अनिल स्टार्च मील रोड पर पहुंच गये थे । जहां उन्होंने आती-जाती एसटी बस सहित के अन्य वाहनों को रोककर रोड पर ही चक्काजाम कर देने से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पदाधिकारियों और प्रशासन में रहे अधिकारी भी स्तब्ध हो गये थे । इस दौरान आनेवाले समय में राज्य में विधानसभा चुनाव आयोजित होगी ऐसे समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों द्वारा शुरू किया गया इस प्रकार के प्रदर्शनों को लेकर भाजपा का नेतृत्व दुविधा में आ चुका है । स्थानीय निवासियों ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, हमने प्रशासन के समक्ष कई बार पेशकश किया फिर भी आज दिन तक रोड की मरम्मत नहीं की गई है जिसकी वजह से रोड पर धुल उड़ रही है, वाहनों को नुकसान होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर इसकी विपरित असर हो रही होने के कारण हमें मजबूरी में यह रास्ता अपनाना अनिवार्य हो गया है । फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करे तो आगामी समय में उग्र आंदोलन करना अनिवार्य हो जाएगा ।

 

Related posts

ब्लू व्हेल गेम से युवाओं को बचाने राज्य सरकार प्रतिबद्ध

aapnugujarat

ચોટીલામાં પણ રોપ-વે બનશે : રૂપાણી

editor

શહીદ દિન નિમિત્તે વિસનગરમા યોજાયો રક્તદાન કેમ્પ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1