Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सिंधु समझौते को नुकसान पहुंचाने साजिश में भारत-अमेरिका : पाक

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत और अमेरिका मिलकर सिंधु जल समझौते को नुकसान पहुंचाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में जुटे हैं । पाकिस्तान सरकार के नए विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया हैं । पाकिस्तानी मीडिया रिपोट्‌र्स के मुताबिक ख्वाजा आसिफ के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया हैं । पाकिस्तानी मीडिया रिपोट्‌स के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की साजिशों का समर्थन कर रहा हैं । ख्वाजा आसिफ ने भारत पर पाकिस्तान के शांति के प्रयासों का भी जवाब नहीं देने की बात कही हैं । उन्होंने कहा कि भारत केवल इस्लामाबाद पर दोषारोपण करता चला आ रहा हैं । विदेश मंत्री बनने के बाद अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख्वाजा आसिफ ने भारत को धमकाने में कोई असर नहीं छोड़ी हैं । रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ ने कहा है कि पड़ोसी देशों के साथ शांति और अच्छे संबंधों की पाकिस्तान की इच्छा उसकी कमजोरी नहीं समझी जानी चाहिए । हालांकि सिंधु जल समझौते की धाराओं से संबंध में आसिफ ने यह नहीं बताया कि अमेरिका और भारत किस तरह की अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हैं । आसिफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने समझौते की धाराओं के संबंध में पाकिस्तान को अंधेरे में रखा । आसिफ नाम तो अमेरिका का ले रहे हैं । पर संभवतः वह वर्ल्ड बैंक का उल्लेख कर रहे थे जिसने पिछले दिनों झेलम और चिनाब नदियों पर भारत के २ बांधों के निर्माण की अनुमति दी थी । सिंधु जल समझौते में वर्ल्ड बैंक दोनों के बीच गारंटर की भूमिका अदा करता हैं ।

Related posts

55 suspected of the IS group arrested in Turkey

aapnugujarat

જોનસન એન્ડ જોનસન કંપનીએ ચુકવવુ પડશે ૧૪૫૦૦ કરોડ રુપિયાનુ વળતર

editor

શી જિંગપિંગ આજીવન પ્રમુખ રહી શકે : સુધારને મંજુરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1