Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

दुनिया में चीनी स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी ४८ फिसदी

साल २०१७ की दुसरी तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में सालाना आधार पर ३ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों ने ऐपल की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाते हुए ४८ फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर ली है । मार्केट रिसर्च कंरनी काउंटरपोइंट रिसर्च की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका समेत दुनिया भर में ४८ फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है । इस तरह दुनिया भर के स्मार्टफोन मार्केट में करीब आधे पर चीनी कंपनियों का कब्जा है । चीनी कंपनियों में श्याओमी की बिक्री में ६० फीसदी, वीवो की ४५ फीसदी, ओप्पो की ३३ फीसदी और वावे की बिक्री में सालाना आधार पर २० फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई । काउंटरपोइट रिसर्च के असोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने एक बयान में कहा, चीन की ब्रांडो ने न सिर्फ अपने देश में अपनी स्थिति मजबुत की है, बल्कि इसके साथ ही चीन की मुख्यभूमि से निकलकर दुनिया भर में अपना विस्तार किया है । काउंटरपोइंट के मुताबिक इस साल की छमाही के दौरान इन ब्रांडो को चीन से निकालकर दुनिया भर में अपने कारोबार का विस्तार करना जारी रखा है । समीक्षाधीन तिमाही में बिक्री के लिहाज से सैमसंग सबसे आगे रही और उसकी बाजार हिस्सेदारी २२ फीसदी रही । हालांकि उसकी बिक्री में इस दौरान पिछले साल की तिमाही की तुलना में महज ४ फीसदी की ही तेजी दर्ज की गई ।

Related posts

સેન્સેક્સ ૨૫૪ અંક વધી ૫૧૨૭૯ની સપાટીએ બંધ

editor

सेंसेक्स 418.38 अंक और निफ्टी 134.75 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंध

aapnugujarat

Bitcoinનો ભાવ ફરીથી 40,000 ડોલરને વટાવી ગયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1